Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप से 9 लोगों की मौत, 44 घायल - Sabguru News
होम World Asia News पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप से 9 लोगों की मौत, 44 घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप से 9 लोगों की मौत, 44 घायल

0
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भूकंप से 9 लोगों की मौत, 44 घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में प्रांत में मंगलवार को आये तेज भूकंप के झटकों के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य घायल हो गए।

खैबर पख्तूनख्वा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल बासित ने बुधवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि भूकंप से कम से कम 19 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। रावलपिंडी, इस्लामाबाद, मनसेहरा, एबटाबाद, मुजफ्फराबाद, पेशावर, हरिपुर, मर्दन, चित्राल, चारसद्दा और अन्य सहित देश के उत्तरी हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

स्थानीय मीडिया के अनुसार पंजाब प्रांत के विभिन्न शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, मुजफ्फरगढ़, साहीवाल, ओकारा और अन्य शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केन्द्र हिंदुकुश क्षेत्र में उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान के जुर्म शहर के पास 187 किलोमीटर गहराई में स्थित था। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग ने भूकंप की तीव्रता 6.8, जबकि अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.5 बताई है।

डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये, हालांकि तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार रेस्क्यू 1122 ने बताया कि यासीन गीजर में भूस्खलन से पशुओं का एक बाड़ा क्षतिग्रस्त होने से कई पशुओं की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने अधिकारियों को पॉली क्लिनिक और पिम्स अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार रखें।

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार रावलपिंडी के अल-जनात मॉल और इस्लामाबाद के सेक्टर ई-11 की इमारतों में दरारें देखी गई हैं। इस्लामाबाद में मंगलवार की रात भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग सड़कों पर निकल आए थे। पंजाब आपातकालीन सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया कि रेस्क्यू 1122 अधिकारी पूरे प्रांत में तलाश एवं बचाव अभियान चला रहे हैं।