अजमेर। सिंधी युवा संगठन की ओर से चेटीचण्ड पखवाडे के 14वें दिन रविवार को संतों, युवतियों, महिलाओं सहित युवाओं ने जेएलएन अस्पताल के ब्लड बैंक को 42 यूनिट रक्तदान कर सेवाभाव का परिचय दिया। इस अवसर पर संगठन ने सभी रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान किए।
अध्यक्ष राजा सोनी ने बताया कि योगी गोवर्धनदास सहित समाज में संगठन द्वारा 21 यूनिट ब्लड डॉनेट करने का लक्ष्य रखा गया था। परन्तु रक्तदान में बढ़चढ़कर भाग लेते हुए लक्ष्य से दुगुना 42 यूनिट की संख्या तक पहुंचा दिया। रक्तदान के लिए युवा संगठन आगे भी तैयार रहेगा। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को हेलमेट भी वितरित किए गए।
संस्था के वरिष्ठ संरक्षक तुलसीदास सोनी ने कहा कि पखावाडे़ के तहत युवाओं में रक्तदान का संकल्प लेकर व समाज में औरों को प्रेरित करने के लिए इस रक्तदान शिविर में सभी ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की व सभी को अल्पाहार कराया गया।
संस्था संरक्षक कंवल प्रकाश किशनानी ने रक्तदाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति में 5 लीटर रक्त रहता है, उसमेें से रक्तदान 300 एमएल का ही होता है।, स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु तक प्रत्येक 6 माह में रक्तदान करना चाहिए।
इस अवसर पर संगठन के गौरव मीरानी, श्वेता शर्मा, कुमार लालवानी, हरीश टिलवानी, निखिल फुलवानी, जय सोनी, हरीश बच्चानी, आनन्द, कबीर केवलानी सहित कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कार्य में अपनी सेवाएं प्रदान की।
समारोह समिति के महेन्द्र कुमार तीर्थानी, हरकिशन टेकचंदानी, प्रकाश जेठरा व वासुदेव देवनानी सहित समाजबंधु तथा डॉ.गौरव सिंह भाटी, डॉ.आशुतोष, मुकेश, प्रवीन, आलम, राजूलाल, कुलदीप सहित मौजूद रहे। अस्पताल प्रशासन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर आराध्य झूलेलाल की तस्वीर भी भेंट की गई।