मुंबई। मुंबई के अंधेरी इलाके में बिजली और हार्डवेयर की एक दुकान में भीषण आग लगने से दुकान में सोए हुए दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गईहै। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) आपदा नियंत्रण ने सोमवार को यह जानकारी दी।
रिर्पोटों के अनुसारयह घटना साकी नाका मेट्रो स्टेशन के पास राजश्री इलेक्ट्रिक एवं हार्डवेयर स्टोर में घटी। दमकल की पांच गाड़ियां और पानी टैंकरों को घटनास्थल पर भेजा गया और पुलिस इस राहत-बचाव की निगरानी कर रही है।
आग की लपटें 200 वर्ग फुट की बिजली की दुकान तक ही सीमित रहीं लेकिन दुकान में दो मचान भी बने हुए थे और वहां पर ज्यादा सामान रखा हुआ था। दमकलकर्मियों ने दो शव बरामद किए। बीएमसी आपदा नियंत्रण के अनुसार उनकी पहचान राकेश गुप्ता (22) और गणेश देवाशी (23) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि कम से कम दो से तीन लोग, कथित रूप से श्रमिक, अब भी दुकान में फंसे हो सकते हैं।
अधिकारियों ने कहा कि आग के कारण दोनों मचान पूरी तरह जलकर खाक हो गए और नीचे गिर गए, जिससे बचाव दल को दुकान में प्रवेश करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लगभग नौ घंटे के बाद भी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और इसकी जांच की जा रही है।