Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर के पंचशील में शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत मार्ग का लोकार्पण - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर के पंचशील में शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत मार्ग का लोकार्पण

अजमेर के पंचशील में शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत मार्ग का लोकार्पण

0
अजमेर के पंचशील में शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत मार्ग का लोकार्पण

अजमेर। पंचशील नगर स्थित अपेक्स बैंक से ब्राविया रेजिडेंसी तक के मार्ग का नाम शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत करने के बाद आज मार्ग का लोकार्पण किया गया। वीरांगना जीवन कंवर पत्नी शहीद जय सिंह राठौड़ बनवाड़ा व कर्नल रघुवीर सिंह गोयला द्वारा लोकार्पण किया गया।

शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत का जन्म वीरता और शौर्य की पावन भूमि चित्तौड़गढ़ में हुआ। उन्होंने प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से शिक्षा प्राप्त की एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय अजमेर से दर्शनशास्त्र में प्राप्त की। प्रथम प्रयास में 1994 में सीडीएस एवं एसएसबी परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत मद्रास में उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण के बाद 21 अगस्त 1993 में भारतीय रक्षा संगठन में कमीशन प्राप्त होने के बाद मेजर शक्तावत ने नागा रेजीमेंट में अपनी सेवाएं दी। 3 मार्च 2002 को उनका पद स्थापन जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में 4 राष्ट्रीय राइफल बिहार में हुआ। वहां पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने अपने शौर्य और बहादुरी की अमिट छाप छोड़ते हुए पाक समर्थित दहशतगदोर्ं के खिलाफ महत्वपूर्ण ऑपरेशंस को कुशलता पूर्वक अंजाम दिया।

इसी दौरान 26 मार्च 2003 को अवकाश मंजूर होने पर रेल में उनके लौटने के लिए उनकी सीट आरक्षित थी, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। सीटी ऑपरेशन में उन्होंने तीन से 6 आतंकवादियों को मार गिराया और 200 किलोग्राम गोला बारूद का जखीरा बरामद किया। सोची समझी साजिश रचकर किए गए आतंकवादी हमले में शक्तावत बुरी तरह से जख्मी हो गए। 27 मार्च 2003 को अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया।

26 जनवरी 2004 को उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया। शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत के अप्रतिम शौर्य, साहस और अदभुत बलिदान को चिर स्मरणीय रखने हेतु चित्तौड़गढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण उनकी शहादत को नमन करते हुए शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत उच्च माध्यमिक विद्यालय किया गया। इसी कड़ी में आज पंचशील स्थित इस मार्ग का लोकार्पण उनके नाम से किया गया। कार्यक्रम में परमवीर मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रवास के छात्रों ने गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में केसरिया साफा पहने हुए एवं हाथ में तिरंगा लेकर मार्च पास्ट करते हुए सलामी एवं पुष्पांजलि अर्पित की।

लोकार्पण कार्यक्रम उनके परिजन विक्रम सिंह राठौड़, नरेंद्र कुमार सिंह शेखावत, डॉक्टर बीएस जोधा सहित शहर के राजनेता, प्रतिष्ठित एवं बुद्धिजीवी श्री महेंद्र सिंह रलावता, आनंद सिंह, राजेश त्रिवेदी, ओम चौधरी, दशरथ सिंह तवर, बहादुर सिंह गुढ़ा, जगमाल सिंह नांद, वीरेंद्र सिंह बेड सहित सैकड़ों की संख्या में जनसमूह ने उपस्थित रहकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय सिंह राठौड ने किया।