सेंटिआगो डेल एस्टेरो(अर्जेंटीना)। लियोनेल मेसी के 100वें अंतरराष्ट्रीय गोल की मदद से अर्जेंटीना ने एकतरफ़ा दोस्ताना मैच में क्यूरासाओ को 7-0 से रौंद दिया है।
युनीको माद्रे स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मेसी (20वां, 33वां, 37वां मिनट) ने पहले हाफ में हैट्रिक बनाते हुए तीन गोल किये। निकोलस गोंज़ालेस (23वां मिनट), एंज़ो फर्नांडिस (35वां मिनट), एंजल डी मारिया (78वां मिनट) और गोंज़ालो मोंटील (87वां मिनट) ने एक-एक गोल किया। मेसी अब अर्जेंटीना के लिए खेले गए 174 मैचों में 102 गोल कर चुके हैं।
अर्जेंटीना ने मैच की मज़बूत शुरुआत की और मेसी ने शानदार नियंत्रण के साथ गेंद को गोलपोस्ट के दाहिने कोने में मारकर टीम को बढ़त दिल दी। गोंजालेज ने हेडर के साथ बढ़त को दोगुना किया, जबकि मेसी ने उसके आधे घंट के बाद अपनी टीम के लिए तीसरा गोल दागा। मेसी ने कुछ ही समय बाद एंजो फर्नांडीज को पास दिया, जबकि फर्नांडिस ने 20 गज की दूरी से गोलकीपर एलॉय रूम को छकाकर अर्जेंटीना की बढ़त 4-0 कर दी।
मेसी ने इसके बाद उम्र को धता बताकर स्फूर्ति के साथ क्यूरासाओ के बॉक्स में जगह बनायी और गोलकीपर रूम को मात देकर गोलों की हैट्रिक पूरी की। मध्यांतर के बाद मेजबान टीम ने अपनी तीव्रता कम कर दी लेकिन उनकी श्रेष्ठता बरकरार रही।
एंजेल डी मारिया ने हैंडबॉल के बाद 78वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। मोंटिएल ने आधिकारिक समय की समाप्ति से तीन मिनट पहले पाउलो डायबाला के बॉल का पीछा करते हुए गोल करके इस मैच को समाप्त किया।