जैसलमेर। राजस्थान की इंटेलीजेंस पुलिस ने सीमावर्ती बाड़मेर जिले में पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई के एक बहुत बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 2 पाक जासूसो को अलग अलग स्थानो से गिरफ्तार किया हैं।
उच्च पुलिस सूत्रों ने 2 पाक जासूसों को डिटेन करने की पुष्टि करते हुए बताया कि इंटेलीजेंस पुलिस ने मंगलवार अल सुबह बाड़मेर के शिव एवं भाखासस इलाके में इन जासूसों को डिटेन किया हैं, उनके पाक खुफिया एजेन्सी आईएसआई से संपर्क बना हुआ हैं, फिलहाल पूछताछ की जा रही हैं।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र में रतन खान (52) निवासी लंगो की ढाणी पिछले काफी समय से पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई के लिए कार्य कर रहा था तथा सीमा पार लगातार देश की गोपनीय एवं सामरिक सूचनाएं भिजवा रहा था एवं 20 से 25 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका था, उस पर लगातार निगाह रखी जा रही थी।
पूछताछ में इसके पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी से संपर्क बना होने एवं देश की सूचनाएं भेजने के संबंध में जानकारी हासिल हुई हैं। उसका दिल्ली स्थित पाकिस्तानी एमेबंसी के अधिकारियों से भी संपर्क बने होने की बात सामने आई हैं।
सूत्रों ने बताया कि इसी तरह एक और जासूस बुद्धा खान (20) निवासी नवातला तहसील सेड़वा को भी पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई के लिए इंटेलीजेंस पुलिस ने डिटेन किया हैं। उसका भी पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई से संपर्क बना हुआ था।
गिरफ्तार बुद्धा खान पिछले कुछ समय से देश की गोपनीय एवं सामरिक सूचनाएं सीमा पार भेज रहा था, उससे भी गहन पूछताछ की जा रही हैं। इन दोनों पाक जासूसों से और भी अन्य पाक जासूसों का जुड़ाव हो सकता हैं, इस संबंध में इनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा हैं व इनके मोबाईल आदि की जांच पड़ताल की जा रही हैं।