अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में बुधवार को दुर्गाष्टमी का पर्व श्रद्धा से मनाया गया। शक्तिपीठों पर विशेष अनुष्ठान हुए एवं घरों में पूजा अर्चना की गई।
चैत्र नवरात्र में अजमेर शहर के विभिन्न मंदिरों में धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की विशेष पूजा, आराधना अनुष्ठान किए गए। चामुडा माता, नौसर माता व अंबे माता मंदिर आदि में सवेरे से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
पुष्कर घाटी स्थित नौसर माता मंदिर में श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा। बजरंगगढ स्थित अंबे माता मंदिर में अष्टमी पर सामान्य से अधिक भक्तों ने माता के दर्शन किए। चामुंडा माता मंदिर पर भोजन प्रसादी का सिलसिला दिनभर चला तथा रात को जागरण की गूंज सुनलाई पडती रही।