इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के पटेल नगर स्थित एक प्राचीन मंदिर परिसर में बनी बावड़ी धसकने कई श्रद्धालु बावड़ी में गिर गए। दुर्घटना में 13 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग इतने ही श्रद्धालु घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रामनवमी के पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी थी। दोपहर में मंदिर परिसर में स्थित पुरानी बावड़ी अचानक धसक गई। इस वजह से मंदिर परिसर में आए श्रद्धालु उसमें गिर गए। दुर्घटना में ग्यारह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और इतने की श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि बावड़ी की गहराई 30 फीट से अधिक है। हालांकि उसमें पानी की मात्रा अपेक्षाकृत कम है। बावड़ी में सीढ़ियां और रस्सियां डालकर राहत एवं बचाव कार्य घटना के बाद शुरू कर दिया गया हैं। घटना के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत एवं बचाव कार्य लगातार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। अनेक प्रयासों के बाद 11 नागरिकों को बचाया नहीं जा सका। घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। चौहान ने कहा कि घटना में दिवंगत लोगों के परिजन को पांच पांच लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि:शुल्क उपचार के साथ 50 हजार प्रति घायल को राशि प्रदान की जाएगी।
11 मृतकों की पहचान
इंदौर के पटेल नगर स्थित बेलेश्वर मंदिर हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जिनकी पहचान कर ली गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मृतकों में लक्ष्मी पटेल (70) निवासी पटेल नगर, इंद्रकुमार हरवानी (53) निवासी साधु वासवानी नगर, भारती कुकरेजा (58) निवासी सी 2 साधु वासवानी नगर, जयवंती खूबचंदानी (84) निवासी ए स्नेह नगर, दक्षा पटेल (6) निवासी पटेल नगर, मधु भम्मानी (48) 41 सर्वोदय नगर, मनीषा मोटवानी (48) साधु वासवानी नगर सिंधी कॉलोनी, गंगा पटेल (32) 58 पटेल नगर, कनक पटेल (32) निवासी पटेल नगर, पुष्पा पटेल (49) पटेल नगर और भूमिका ख़ानचन्दानी (31) निवासी पटेल नगर शामिल हैं।