Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रामनवमी जुलूस में करतब दिखाते समय करंट लगने से 3 की मौत, 4 अन्य झुलसे - Sabguru News
होम Headlines रामनवमी जुलूस में करतब दिखाते समय करंट लगने से 3 की मौत, 4 अन्य झुलसे

रामनवमी जुलूस में करतब दिखाते समय करंट लगने से 3 की मौत, 4 अन्य झुलसे

0
रामनवमी जुलूस में करतब दिखाते समय करंट लगने से 3 की मौत, 4 अन्य झुलसे

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कोटड़ा दीप सिंह कस्बे में आज दोपहर रामनवमी जुलूस के दौरान करतब दिखाते समय हाई टेंशन लाइन से करंट लगने सेे तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।

प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में सुल्तानपुर क्षेत्र के कोटड़ा दीप सिंह कस्बे में रामनवमी पर्व के मौके पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल विभिन्न अखाड़ों की ओर से करतबों का प्रदर्शन किया जाता था।

प्रदर्शन करने के दौरान ही करतब का प्रदर्शन करने के दौरान ही एक अखाड़े के युवक का लोहे का डांडा सड़क के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाइन टकरा या जिससे उस युवक के करंट आ गया। उसे बचाने की कोशिश में कुछ अन्य व्यक्ति भी करंट लगने से झुलस गए।

करंट लगने की इस हादसे में मौके पर ही महेंद्र यादव, ललित प्रजापति, अभिषेक नागर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य अमित, हिमांशु, राधेश्याम करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें कोटा लाकर एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि एक अन्य व्यक्ति को भी करंट लगा है जिसका इलाज सुल्तानपुर के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। इस हादसे के बाद जुलूस में जबरदस्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

शोभायात्रा में शामिल पुलिसकर्मियों और अन्य नौजवानों ने आगे बढ़कर बिजली के तार से लोगों को बचाने की काफी कोशिश की। रामनवमी जुलूस में करतब दिखाते समय सबसे पहले जिस युवक को करंट लगा था, उसे बचाने की कोशिश में ही अन्य व्यक्तियों के शरीर में करंट आया और वे झुलस गए।

जुलूस में शामिल लोगों ने उस समय अपनी जागरूकता का प्रदर्शन किया जब करंट लगने के बाद कुछ लोग उनके झटके लगने से बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े से तो आस-पास मौजूद कुछ युवकों ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की।