कोटा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की एक लॉबी चिकित्सकों को गुमराह कर रही है। गहलोत ने शनिवार को कोटा में हवाई अड्डे पर मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह लॉबी डाक्टरों को बर्बाद कर रही है।
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को अह्म छोड़ना चाहिए। कुछ लोगों ने गलतफहमी पैदा की है।चिकित्सकों की मुख्य सचिव और वित्त सचिव से बात हुई और डाक्टरों ने जो सुझाव दिए वो सब मान लिए है लेकिन डॉक्टरों में चार-पांच गद्दार लोग है, जिन्होंने एतराज जताया जो आरएसएस से जुड़े है। उन्होंने कहा कि दो डाक्टर दिल्ली से भी आये और यहां डाक्टरों को भड़का गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों की गलतफहमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राइट टू हेल्थ बिल जनता के हित में है, इसलिए चिकित्सकों को अपनी जिद छोड़कर आंदोलन खत्म करना चाहिए।