Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हाडोती भाषा के कवि शिवचरण सेन की चाकूओं से गोदकर हत्या - Sabguru News
होम Headlines हाडोती भाषा के कवि शिवचरण सेन की चाकूओं से गोदकर हत्या

हाडोती भाषा के कवि शिवचरण सेन की चाकूओं से गोदकर हत्या

0
हाडोती भाषा के कवि शिवचरण सेन की चाकूओं से गोदकर हत्या

कोटा। राजस्थान में झालावाड़ जिले के झालरापाटन नगर के पास हाडोती भाषा के जाने-माने कवि-साहित्यकार शिवचरण सेन शिवा की आज चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्यारे उनकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार पेशे से अध्यापक के हाडोती के कवि एवं साहित्यकार शिवचरण सेन झालावाड़ जिले में झालरापाटन के नजदीक गिरधरपुरा गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थापित थे। आज दोपहर मोटरसाइकिल से स्कल से वापस लौटते समय झालरापाटन नगर के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर हमला कर दिया। उन पर चाकू से कई वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद हमलावर उनकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।

इस घटना की जानकारी उस समय मिली जब उनके अन्य साथी अध्यापक वेदर गिरधरपुरा गांव से झालरापाटन की की ओर लौट रहे थे तो उन्होंने शिवचरण सेन को सड़क किनारे पड़े देखा। वे उन्हें उठाकर कार से झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद झालावाड़-झालरापाटन नगर में सनसनी फैल गई व बड़ी संख्या में लोग मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय में जमा हो गए। इनमें बड़ी संख्या में अध्यापक भी शामिल थे। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल, देवेंद्र सिंह राजावत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे एवं मामले की जांच शुरू की गई।

कोटा में देशी पिस्तौल और कारतूस सहित बदमाश अरेस्ट

कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नामी बदमाश को देशी पिस्तौल और कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने आज बताया कि मुखबिर से महावीर नगर पुलिस को संतोषी नगर के नाले के पास एक युवक की संदिग्ध अवस्था में खड़े होने की जानकारी मिली थी।

इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर घेराबंदी करके एक युवक हिमांशु उर्फ राजू (25) को हिरासत में लिया है जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्तौल, मैगजीन और दो कारतूस बरामद हुए।

चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश हिमांशु उर्फ राजू पुराना हिस्ट्रीशीटर है व उसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहले से ही 23 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें प्राणघातक हमले सहित अन्य संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमे भी शामिल है।