Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बनेवड़ा संघर्ष समिति ने सौंपा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer बनेवड़ा संघर्ष समिति ने सौंपा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

बनेवड़ा संघर्ष समिति ने सौंपा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

0
बनेवड़ा संघर्ष समिति ने सौंपा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

बाघसुरी। नसीराबाद के समीपवर्ती बनेवडा गांव के स्कूल का नाम टॉप रैंकिंग में चलने के बावजूद प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना पीएमश्री में चयन ना होने से बनेवड़ा संघर्ष समिति ने आंदोलन का ऐलान किया है।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि बनेवड़ा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का नाम प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना मैं टॉप रैंकिंग में चलने के बावजूद कम अंक वाली श्रीनगर ब्लॉक की फारकिया के स्कूल का चयन कर लिया गया। इससे बनेवड़ा के ग्रामीण व संघर्ष समिति में रोष व्याप्त है।

गांव के स्कूल के साथ हए इस अन्याय को लेकर संघर्ष समिति जल्द ही बड़ा आंदोलन करेगी। इस संदर्भ में गुरुवार को श्रीनगर पंचायत समिति स्थित जनसुनवाई में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी को संघर्ष समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह, सांवरलाल, सतनारायण, ताराचंद ने श्रीनगर पहुंचकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि स्कूल का निरीक्षण दो बार टीम आकर कर चुकी थी। इसके बावजूद स्कूल की अनदेखी करना समझ से परे है। तीन हजार की आबादी होने यह स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की योग्यता रखती है। ग्रामीणों का कहना कि स्कूल मूलभूत सुविधाएं से वंचित है। पीने के पानी के लिए हेड पंप भी 10 दिन पहले ही लगा है।

सरकारी स्तर पर गांव के स्कूल की अनदेखी से संघर्ष समिति में जबरदस्त आक्रोश है। स्कूल में वार्षिक उत्सव से पहले आश्वस्त किया गया था कि आपका गांव पीएमश्री में लगभग फाइनल है और स्कूल की रैंक भी अच्छी है। संघर्ष समिति ने सदस्यों के साथ बैठक करके जल्दी ही बडे आंदोलन की घोषणा करेगी।

जितेंद्र सिंह, मनोहर गुर्जर, मोहन, लेखराज, सोहन, कालूराम, देवराज, शंकर, राजेंद्र, रासा सिंह, कानाराम, सांवरलाल सहित सभी ने गांव के स्कूल का पीएमश्री में चयन ना किए जाने पर रोष व्यक्त किया है।