Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : विधवा की बेटी के विवाह में जैन समाज ने किया सहयोग - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : विधवा की बेटी के विवाह में जैन समाज ने किया सहयोग

अजमेर : विधवा की बेटी के विवाह में जैन समाज ने किया सहयोग

0
अजमेर : विधवा की बेटी के विवाह में जैन समाज ने किया सहयोग

अजमेर। श्री दिगंबर जैन महासमिति, श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर की सरावगी मोहल्ला इकाई के तत्वावधान में पहाड़गंज निवासी एक विधवा की बेटी के विवाह में सहयोग प्रदान किया गया।

समिति की सदस्यों ने बताया कि महिला की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। वह मेहनत मजदूरी करके कठिनाई से तीन पुत्रियों व एक छोटे पुत्र का भरण पोषण कर रही है। बड़ी पुत्री कविता सुपुत्री स्वर्गीय मदन लाल का विवाह आगामी 27 अप्रैल को होना तय हुआ। विवाह में सहयोग के रूप में आज समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के निवास स्थान पर सहयोग स्वरूप विवाह में उपयोगी सामान प्रदान किया गया। इस मौके पर अहिंसा व्रत का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैसा व सरावगी मोहल्ला इकाई अध्यक्ष किरण गोधा ने बताया कि जरूरतमंद विधवा महिला ने संपर्क करके बालिका के विवाह में सहयोग का आग्रह किया था। इसी के तहत विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन के कार्य में आने वाली सामग्री जिसमें दो बेस, 17 साड़ियां, पायल, बिछिया, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, स्टील के सभी प्रकार के बर्तन, सेलो के आइटम, श्रंगार का सामान, ब्लैंकेट, बेड शीट, ओवन कुकर, प्रेस मिक्सी, गैस चूल्हा, शाल, परिवारजन के कपड़े आदि देकर सहयोग किया गया।

श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि सामाजिक सरोकार के अंतर्गत 100वीं बालिका के विवाह में समिति संरक्षक राकेश पालीवाल, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी, सरावगी मोहल्ला इकाई की मंत्री हिना काला, अलका कासलीवाल, अनिता पाटनी, रिंकू कासलीवाल, मंजू गंगवाल, ममता कासलीवाल आदि के सहयोग से सेवाकार्य सम्पन्न कराया गया।

इस अवसर पर समिति कोषाध्यक्ष श्रेयांस पाटनी, निर्मल गंगवाल, संजय जैन आदि मोजूद रहे, अंत में समिति कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।