अहमदाबाद। गुजरात दंगों से जुड़े अहमदाबाद के नरोडा गाम नरसंहार मामले में यहां की एक विशेष कोर्ट ने माया कोडनानी सहित सभी 67 आरोपियों को गुरुवार को निर्दोष घोषित किया।
विशेष कोर्ट के प्रधान सत्र न्यायाधीश एसके बक्सी की अहमदाबाद स्थित अदालत ने आज अपना फैसला सुनाया, जिसमें कोर्ट ने इस मामले में मौजूदा सभी आरोपियों को निर्दोष घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि गोधरा दंगों के बाद 2002 में नरोड़ा गांव में हुई हिंसा में एक समुदाय के 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की नेता ही एवं पूर्व मंत्री माया कोडनानी समेत कुल 86 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से 18 की सुनवाई के दौरान मौत हो गई, जबकि एक को अदालत ने पहले ही आरोप मुक्त कर दिया था।