अजमेर। संस्कार भारती अजयमेरु की ओर से अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर शनिवार को हर साल की तरह इस बार भी अजमेर रेलवे स्टेशन पर प्रथम श्रेणी के गेट पर आकर्षक रंगोली सजाई गई।
चित्तौड़ प्रांत के भू अलंकरण विद्या प्रमुख संजय सेठी के नेतृत्व में ऋतु शिल्पी, अलका शर्मा व अनीता ने सुंदर रंगोली का अंकन किया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रमुख निरंजन शर्मा व अमरजीत सिंह स्टेशन वाणिज्य अधीक्षक उपस्थित थे।
इस मौके पर संस्कार भारती के क्षेत्र प्रमुख डॉ सुरेश बबलानी ने बताया कि विगत 10 वर्षों से संस्कार भारती की ओर से भू अलंकरण दिवस का आयोजन पृथ्वी दिवस पर किया जाता है। इसी क्रम में बीते 8 साल से रेलवे स्टेशन पर यह आयोजन किया जा रहा है।
निरंजन शर्मा ने कहा कि पृथ्वी का वास्तविक अलंकरण पर्यावरण की शुद्धता एवं वृक्षारोपण है। संजय सेठी भू अलंकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। रेलवे के वाणिज्य अधीक्षक अमरजीत सिंह ने संस्कार भारती के कार्यों की प्रशंसा की एवं प्रत्येक कार्य में रेलवे का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर अजयमेरु महानगर के महामंत्री कृष्ण गोपाल पाराशर ने आगंतुकों तथा रेलवे का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व मां भारती के चित्र के समक्ष उपस्थित विशिष्ट जनों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।