Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में भाजपा का जन आक्रोश महाघेराव मंगलवार को - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में भाजपा का जन आक्रोश महाघेराव मंगलवार को

अजमेर में भाजपा का जन आक्रोश महाघेराव मंगलवार को

0
अजमेर में भाजपा का जन आक्रोश महाघेराव मंगलवार को

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी का जन आक्रोश महाघेराव आयोजित होगा जिसमें प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी भाग लेंगे और भाजपाई कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

शहर भाजपा के अध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि अजमेर शहर एवं देहात इकाई का संयुक्त जन आक्रोश महाघेराव के तहत मंगलवार सुबह अजमेर में सूचना केंद्र के सामने अग्रसेन सर्किल पर आयोजित होगा जहां जनसभा का आयोजन होगा। उसके बाद कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।

प्रदेश में कांग्रेस राज के पूरी तरह असफल होने के साथ साथ पेपर लीक की घटनाएं, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार, बेरोजगारी, किसानों का शोषण जैसे प्रमुख मुद्दे जन आक्रोश सभा का केंद्र रहेगी जिस पर सीपी जोशी अपनी बात रखेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य की जनता कांग्रेस सरकार के साढ़े चार साल के कुशासन से ग्रसित है और आने वाले विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को धूल चटाकर सत्ता से बाहर फेंकने का मन बना चुकी है।

अवैध रूप से बनाई मजिस्द हटाने की मांग

अजमेर में विश्व हिंदू परिषद ने आज जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए आनासागर बारादरी रामप्रसाद घाट के सामने अवैध रूप से बनाई गई मंसूरियान मस्जिद को हटाने की मांग की।

अजमेर विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री संजय तिवारी ने बताया कि रमजान माह की आड़ में होटल मेरवाड़ा स्टेट से लगते हुए सरकारी पहाड़ पर योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र पूर्वक मंसूरियान मस्जिद का निर्माण कर लिया गया। दुख की बात यह है कि इस अवैध कृत्य पर प्रशासन एवं पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में इस अवैध मस्जिद को तीन दिन में हटाने की मांग की गई है अन्यथा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा हिंदूवादी संगठन संयुक्त रूप से उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जवाबदेही अजमेर प्रशासन की होगी।

गुरु उस्मान हारुनी का दो दिवसीय उर्स बुधवार से शुरु होगा

अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के गुरु उस्मान हारुनी का दो दिवसीय उर्स बुधवार से शुरु होगा। उर्स की सभी रस्में धार्मिक रीति से परंपरागत तरीके से मनाई जाएगी।

अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह परिसर स्थित आयोजित होने वाले इस उर्स के दौरान एकबार फिर जन्नती दरवाजा भी खोला जाएगा और उर्स के बाद पुनः मामूल कर दिया जाएगा।

अजमेर में ईदुलफितर के साथ साथ अब ख्वाजा उस्मान हारुनी के दो दिवसीय सालाना उर्स के चलते जायरीनों एवं अकीदतमंदों की आवक में तेजी से वृद्धि हुई है। उर्स को देखते हुए दरगाह परिसर में तैयारियां तेजी से चल रही है।