Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Make sure to register yourself after reaching the inflation relief camp - Sanyam Lodha - Sabguru News
होम Rajasthan महंगाई राहत कैम्प में पहुंचकर अपना पंजीयन जरूर करवाये- संयम लोढा

महंगाई राहत कैम्प में पहुंचकर अपना पंजीयन जरूर करवाये- संयम लोढा

0
महंगाई राहत कैम्प में पहुंचकर अपना पंजीयन जरूर करवाये- संयम लोढा
मंहगाई राहत शिविर में लाभार्थियों को लाभार्थी पंजीयन प्रमाण पत्र देते सिरोही विधायक संयम लोढ़ा।

 

मंहगाई राहत शिविर में लाभार्थियों को लाभार्थी पंजीयन प्रमाण पत्र देते सिरोही विधायक संयम लोढ़ा।

सबगुरु न्यूज- सिरोही।विधायक संयम लोढा ने कहां कि आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान रखते हुए राज्य सरकार ने महंगाई राहत कैम्प शुरू किया है। सभी आमजन इस महंगाई राहत कैम्प में पहुंचकर अपना पंजीयन जरूर करवाये ताकि सरकार की योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ मिले। विधायक लोढा जावाल में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में उपस्थित आमजन को संबोधित कर रहे थे।

विधायक संयम लोढा ने कहां कि राज्य सरकार द्वारा लगाये गये महंगाई राहत कैम्प ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनो जगह आयोजित किये जा रहे है। राज्य सरकार ने गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क, मुख्यमंत्री नि:शुल्क
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मनरेगा गारंटी योजना सहित अनेक योजनाये शुरू की है।

इन योजनाओं में पंजीकरण सभी जरूर करवाये ताकि सरकारी की योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक गरीब तबके
वर्ग का ध्यान रखकर यह कैम्प शुरू किया है। प्रत्येक कैम्प में जिलेवार प्रभारी लगाये गये है ताकि इसकी सही तरीके से मॉनीटरिंग की जा सके वहीं जिला कलक्टर भी कैम्पो में जाकर मॉनिटरिंग कर रहे है।

लोढ़ा समर्थक गए विकास दिखाने, महिलाओं ने दिखा दी फेल गवर्नेंस

दिल्ली, जयपुर और सिरोही के कामों के ताले खोलती है चाबी: संयम लोढ़ा

विधायक संयम लोढ़ा ने कैंप में विभिन्न योजनाओं के 800 गारंटी कार्ड वितरित किये एव प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत 69 के 10 पट्टे वितरित किए।
इस अवसर पर पूर्व पीसीसी सदस्य हिम्मत सुथार, पुनीत अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष कानाराम भील, ब्लॉक अध्यक्ष तेजाराम मेघवाल, अधिशाषी अधिकारी महेंद्र सिंह,पूर्व उपसरपंच महेंद्रसिंह देवड़ा, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रितिक कुमार,जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद दवे,पार्षद केसाराम मेघवाल,बिजली विभाग के एईएन राजेंद्र कुमार, जेईएन पुष्पेंद्र मीना,पटवारी पूरन सिंह मीणा,जलदाय विभाग से जेईएन प्रियंका कुमारी, नगरपलिका के ओमप्रकाश,वागाराम कुम्हार मौजूद रहे।

Telegram पर सिरोही की विश्लेषणात्मक खबरें पाने के लिए नीचे दिए sabguru न्यूज सिरोही के चैनल को जॉइन कीजिए…

https://t.me/+uK1gj12PdqFlZDk1

What’s app पर सबगुरु न्यूज के समूह से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक से पर क्लिक कीजिए….

https://chat.whatsapp.com/LdS81WO2Rv3LH9o7YQ6dKo