Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाली के तखतगढ़ में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण - Sabguru News
होम Latest news पाली के तखतगढ़ में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण

पाली के तखतगढ़ में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण

0
पाली के तखतगढ़ में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण

तखतगढ़(पाली)। जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई से त्रस्त जनता को राहत प्रदान करने के लिए 10 महत्वाकांक्षी योजनाए लांच की है, जिसका प्रदेश की जनता को सीधा फायदा मिल रहा है। गुरूवार को वे नगरपालिका क्षेत्र मे चल रहे महंगाई राहत शिविर को संबोधित कर रहे थे।

शिविर में सुमेरपुर क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष करणसिंह मेड़तिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है प्रदेश की जनता खुशहाल रहे। उसके लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं पार्षद अंबादेवी रावल, नगर कमेटी तखतगढ़ के पूर्वअध्यक्ष भंवर मीना, पार्षद विक्रम खटीक, सुरज वाल्मीकि, पूर्व पार्षद कानाराम प्रजापत, कांग्रेसी नेता रामचंद्र जीनगर सहित नगरवासी उपस्थित रहे।

पालिका अधिशाषी अधिकारी मदनलाल तेजी ने अतिथियों का पुष्पहार एवं साफा पहनाकर बहुमान किया। इससे पहले पूर्व प्रधान मेवाडा ने नगरवासियों की भारी भीड़ की उपस्थिति देखकर खुशी ज़ाहिर की साथ ही पालिका प्रशासन द्वारा की व्यवस्थाओं की सराहना कर अधिशाषी अधिकारी की पीठ थपथपाई।

पावटा सहकारी समिति कार्यालय पर आकाशीय बिजली गिरी

समीपवर्ती पावटा गांव के ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय पर बुधवार दोपहर को बदले मौसम के मिजाज के कारण तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस घटनाक्रम से कोई भी हताहत नहीं हुआ। सिर्फ बिजली मीटर एवं सौलर प्लेट को नुकसान पहुंचा है।

गुरूवार सुबह जब जीएसएस के व्यवस्थापक मौके पर पहुंचे। तब बिजली का मीटर जला हुआ दिखा साथ ही पेड़ की टहनियां टूटी दिखीं। छत पर लगे सौलर प्लेटों को भी नुकसान पहुंचा है।

मौसम में बदलाव के बीच गर्जना एवं धमाके के कारण लोग भी सहमे हुए दिखे। मीटर जलने को लेकर डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत करवाया। मीटर जलने से कंप्यूटर भी बंद रहे। गुरूवार को दिनभर कोई भी कार्य नहीं हो पाया।