Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाली जिले के आकदड़ा का सरकारी स्कूल दिखने लगा 'रेलगाड़ी' जैसा - Sabguru News
होम Latest news पाली जिले के आकदड़ा का सरकारी स्कूल दिखने लगा ‘रेलगाड़ी’ जैसा

पाली जिले के आकदड़ा का सरकारी स्कूल दिखने लगा ‘रेलगाड़ी’ जैसा

0
पाली जिले के आकदड़ा का सरकारी स्कूल दिखने लगा ‘रेलगाड़ी’ जैसा

तखतगढ़/पाली। क्षेत्र का एक विद्वालय ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो रेलगाड़ी में बैठे हैं। यह करिश्मा आकदडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। इस स्कूल का शीघ्र ही कलेक्टर नमित मेहता उद्घाटन करेंगे।

दरअसल, जिले के सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के आकदडा गांव भामाशाहों का गांव है। विद्यालय के बदलाव को लेकर प्रधानाध्यापक जस्साराम चौधरी ने प्रेरक बनकर प्रयास किया। इस प्रयास से रतन सिंह समुद्र सिंह राजपुरोहित ने भव्य प्रवेश द्वार, कैलाश कंवर धर्मपत्नी समुंदर सिंह राजपुरोहित ने आदर्श प्रार्थना स्थल, सेवानिवृत्त अध्यापक रामलाल ने स्टेज, जयंतीलाल सोनाराम कुमावत ने टीन शेड, पर्वत सिंह जीवराज सिंह राजपुरोहित ने वाटर कूलर, चंद्रपाल सिंह गजेंद्र सिंह राणावत ने जलग्रह प्याऊ और भामाशाह मोहन सिंह जगन्नाथ सिंह राजपुरोहित ने विद्यालय रंग रोगन ट्रेन मॉडल आदि विकास कार्य करवाए।

स्कूल के लोकार्पण और भामाशाह सम्मान समारोह को लेकर कलेक्टर नमित मेहता, जोराराम कुमावत विधायक सुमेरपुर, पाला राम मेड़ता संयुक्त निदेशक पाली, हरि सिंह देवल उपखंड अधिकारी सुमेरपुर, सुमेर सिंह राजपुरोहित सदस्य डीएमएफटी पाली और छगन लाल सरपंच ग्राम पंचायत देवतरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को न्यौता दिया है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बलवंत सहित स्टाफ तैयारियों में जुटे हुए हैं।