अजमेर। स्टेशन रोड अजमेर लीज होल्डर एसोसिऐशन की ओर से सरकार व प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर दोपहर 1 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे साथ ही अगले 15 दिन में फ्री होल्ड पट्टे जारी नहीं किए जाने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
शासन शहरों के संग अभियान 2021 के दौरान एडीए बीते डेढ साल से लघु अवधि लीज/किराया पर व्यवसाय सम्पत्तियों के फ्री होल्ड पट्टे नहीं दे रहा। इस संदर्भ में एडीए अधिकारी व कलेक्टर प्रशासन, मुख्यमंत्री, स्वायत शासन विभाग मंत्री, मुख्य सचिव, सचिव व ओएसडी स्वायत शासन विभाग, संभागीय आयुक्त को पत्राचार के जरिए अवगत करा दिया गया था।
एसोसिएशन अध्यक्ष कमल अभिचंदानी ने बताया कि राजस्थान सरकार नगर विकास, आवासन एवं स्वायत शासन विभाग द्वारा 28 सितम्बर 2021 को क्रमांक पं.17(1) नविवि/अभियान/2021/मं.मं.ज्ञा जयपुर, आदेशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के दौरान नगरीय निकायों (प्राधिकरण/नगर विकास न्यास/ नगर/नगर परिषद/नगर पालिका/राजस्थान आवासन मण्डल/बीडा) द्वारा सम्पादित किए जाने वाले कार्यों बाबत्, नए निर्णय के आदेश जारी किए थे, पर फ्री होल्ड पट्टे जारी नहीं किए जा रहे हैं। उन्हें यह जानकारी भी दी की नगर सुधार न्यास द्वारा जमीन दी गई थी। दुकानदारों ने स्वयं के व्यय से 50 साल पहले निर्माण किया था व लीज की अवधि और बढ़ाई जाएगी लीज-डीड में लिखी गई थी।
एसोसिऐशन के संरक्षक कंवल प्रकाश ने बताया कि दुकानदारों ने अजमेर विकास प्राधिकरण में सन 2021 में ही फ्री होल्ड पट्टे के लिए आवेदन कर दिया गया था, परन्तु डेढ़ साल से अधिक समय गुजर जाने पर नियमन कर पट्टे जारी नहीं किए गए। मार्गाधिकार के संदर्भ में भी राजस्थान सरकार नगर विकास आवासन व स्वायत शासन विभाग द्वारा क्रमांक प.17(1)नविवि/अभियान/2021 में जयपुर से 14 जुलाई 2022 को एक आदेश पारीत किया गया था।
जिसमें शहरों के अन्दर के राष्ट्रीय/राज्य राज मार्ग व अन्य सड़कों पर 80 प्रतिशत से अधिक निर्माण हो चुका है, जो आदेशों के पैरा-4 में जानकारी है, स्थानीय एम्पायर्ड समिति को जिम्मेदारी दी गई थी पुनः मार्गाधिकार के अनुसार पट्टे दिए जाए। उसके बावजूद भी गुमराह कर नियमन नहीं किए जा रहे हैं। अजमेर विकास प्राधिकरण सरकार को होने वाली आय में बाधा बनकर हठधर्मिता किए हुए है।
एसोसिऐशन के पदाधिकारियों ने बताया कि केईएम के सामने वाले दुकानदारों को छोड़कर एडीए ने सभी दुकानदारों को 99 वर्ष की लीज कर दी थी। दुकानदार कई बार लीज बढ़वाने व किराया जमा कराने गए, लेकिन फाइलें ना मिलने व नगर निगम में स्थानांतरित करने की बात कहकर टाला जाता रहा। वर्तमान में भी दुकानदार लीज राशि जमा कराने को तैयार हैं।
एसोसिऐशन के धर्मेन्द्र भागचंदानी ने बताया कि कलेक्टर ने एडीए के स्टेशन रोड के दुकानदारों को आश्वस्त किया था कि सरकार की मंशानुसार पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से काबिज दुकानदारों को लीज डीड योजना का लाभ दिलाने में एडीए के अधिकारियों को पाबंद किया जाएगा।
सुनील टिलवानी ने बताया कि उसके बावजूद प्रशासन व सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है। इनकी पट्टा देने की मंशा नहीं दिख रही। धरने में बैठे करीब 40 दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगले 15 दिन में यदि पट्टे जारी नहीं किए गए तो शहर के अन्य दुकानदारों को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेंगे।
अजमेर नगर निगम किरायेदार सहयोग समिति के संरक्षक मोती जेठानी ने कहा कि दुकानदारों को पट्टे जारी नहीं किए गए तो अजमेर की सभी व्यापारिक एसोसेशन इनके समर्थन में आंदोलन पर उतरेंगी।
धरना प्रदर्शन में मोहन ईसरानी, मनीष प्रकाश, बीलाल सिद्धिकी, संजय सुराना, बालिस गोईल, हितेश गंगाराम, पुरसवानी, मनु भार्गव, अभिषेक माहेश्वरी, जसवीर सलूजा विनय लालचंदानी मनोहर लालचंदानी, रमेश अलवानी, लक्की मनसुखयानी, रवि छबलानी, डाॅ. लोकेश, पंकज, घनश्याम, किशोर खेमानी, राजेश परिहार, शिवभाग चंदानी, अंकित मेहरा, सुरेश कोरानी, विनोद पुरसवानी, सहित अनेकों दुकानदार व कर्मचारी धरने पर उपस्थित थे।