नसीराबाद/बाघसूरी। नसीराबाद के समीपर्वी बाघसूरी गांव सहित आसपास क्षेत्र के गांवों में सोमवार दोपहर पौने दो बजे से देर शाम तक हुई बारिश से प्रशासन गांवों के संग शिविर में खलल पड़ा और कैंप का पहला दिन बारिश के भेंट चढ़ गया।
तेज बारिश व चने के आकार के ओले गिरने से शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने आएं ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी। टेंट में लगे कंप्यूटर, लेपटॉप, कूलर समेत अन्य व्यवस्थाएं बारिश की भेंट चढ गई। शिविर में आएं ग्रामीण बारिश रूकने का इंतजार करते रहे, लेकिन बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही थी।
अपराहन करीब सवा तीन बजे अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने शिविर स्थल पहुंचकर श्रीनगर ब्लाक विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण, तहसीलदार हितेश चौधरी, पटवारी हेमराज गुर्जर सहित प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर बारिश से हुए नुकसान के बावजूद शिविर को यथावत रखने की बात कही। श्रीनगर ब्लाक विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण ने बताया कि शिविर को दो तीन दिन यथावत रखते हुए तमाम ग्रामीणों के पंजीकरण कराएं जाएंगे।