Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Good News : कर्मचारी उच्च पेंशन के लिए 26 जून तक कर सकेंगे आवेदन - Sabguru News
होम Breaking Good News : कर्मचारी उच्च पेंशन के लिए 26 जून तक कर सकेंगे आवेदन

Good News : कर्मचारी उच्च पेंशन के लिए 26 जून तक कर सकेंगे आवेदन

0
Good News : कर्मचारी उच्च पेंशन के लिए 26 जून तक कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ की ईपीएस-95 योजना में शामिल कर्मचारी उच्च पेंशन के लिए 26 जून तक आवेदन कर सकेंगे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार देर शाम यह बताया कि ईपीएफओ ने उच्च वेतन पर पेंशन के संबंध में आवेदन दाखिल करने की तिथि बढ़ा दी है।

ईपीएफओ ने यह निर्णय लिया है कि सभी उच्च पेंशन के लिए पात्र व्यक्तियों को आवेदन करने की समय-सीमा अब 26 जून, 2023 तक होगी।

मंत्रालय के अनुसार ईपीएफओ ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार पेंशनरों और सदस्यों से विकल्प एवं संयुक्त विकल्प के सत्यापन के लिए आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की है।

इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अब तक 12 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रस्ताव के अनुसार आवेदन की ऑनलाइन सुविधा केवल तीन मई 2023 तक ही थी। इस बीच, आवेदन का समय बढ़ाने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं और इस मुद्दे पर विचार किया गया है।