Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पीएसजी ने लियोनेल मेसी को किया दो सप्ताह के लिए निलंबित - Sabguru News
होम Sports Football पीएसजी ने लियोनेल मेसी को किया दो सप्ताह के लिए निलंबित

पीएसजी ने लियोनेल मेसी को किया दो सप्ताह के लिए निलंबित

0

पेरिस। फ्रांस के अग्रणी फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने लियोनेल मेसी को क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए दंडित किया है।

पीएसजी के एक करीबी सूत्र ने मंगलवार को बताया कि क्लब ने मेसी को निलंबित किया है। फ्रांसीसी मीडिया आरएमसी और ल इक्विप के अनुसार मेसी पर दो सप्ताह का प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके तहत वह प्रशिक्षण और मैच में हिस्सा नहीं लेंगे और उन्हें कोई वेतन भी नहीं दिया जाएगा।

मेसी रविवार को लीग 1 में लोरिएन्ट के हाथों पीएसजी की 3-1 की घरेलू हार के अगले दिन टीम के प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित नहीं थे क्योंकि वह एक पर्यटन राजदूत के रूप में एक व्यावसायिक गतिविधि के लिए सऊदी अरब गए थे।

ल इक्विप के अनुसार पीएसजी कोच क्रिस्टोफ़ गाल्टियर ने शुरुआत में लोरिएंट को हराने पर अपने खिलाड़ियों को सोमवार और मंगलवार को छुट्टी देने की योजना बनाई थी। हार का सामना करने पर टीम को सोमवार को प्रशिक्षण करना था और मंगलवार को छुट्टी दी जानी थी। मेसी ने हालांकि क्लब की मंजूरी के बिना सऊदी अरब जाने का फैसला किया।

दो सप्ताह के निलंबन का मतलब है कि मेसी ट्रॉयज़ और अजाशियो के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। पीएसजी के साथ उनका अनुबंध इस सीज़न के अंत में समाप्त हो रहा है, और संभावना यह है कि उनके पास फ्रांसीसी टीम के साथ खेलने के लिए केवल तीन और मुकाबले शेष हैं।

साल 2021 में पीएसजी में शामिल होने वाले मेसी लीग-1 के इस सीजन में 15 गोल और 15 असिस्ट कर चुके हैं। यूएफा चैंपियन्स लीग में हालांकि पीएसजी के खराब प्रदर्शन के कारण प्रशंसक नाराज हैं और उन्होंने कई बार स्टेडियम में मेसी का विरोध भी किया है।