Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रानी व जवाई बांध स्टेशन पर लिफ्ट और फालना स्टेशन पर शेल्टर की सुविधा शीघ्र - Sabguru News
होम Latest news रानी व जवाई बांध स्टेशन पर लिफ्ट और फालना स्टेशन पर शेल्टर की सुविधा शीघ्र

रानी व जवाई बांध स्टेशन पर लिफ्ट और फालना स्टेशन पर शेल्टर की सुविधा शीघ्र

0
रानी व जवाई बांध स्टेशन पर लिफ्ट और फालना स्टेशन पर शेल्टर की सुविधा शीघ्र

तखतगढ़(पाली)। गोडवाड़ क्षेत्र के प्रमुख रानी व जवाई बांध में लिफ्ट और फालना स्टेशन पर शेल्टर की सुविधा शीघ्र मिलेगी। इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के टेंडर जारी किए हैं।

अजमेर के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक ने बताया कि पाली सांसद पीपी चौधरी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों और आमजन की मांग तथा रेल यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रेल प्रशासन ने रानी व जवाई बांध स्टेशनों पर लिफ्ट और फालना स्टेशन पर शेल्टर की सुविधा शीघ्र मुहैया कराने के लिए इसके टेंडर जारी कर दिए हैं। स्थापना व निर्माण कार्य पूर्ण कर यात्रियों को लिफ्ट व शेल्टर सुविधा प्रदान की जाएगी।

जनप्रतिनिधियों की मांग थी कि यह स्टेशन पर्याप्त रेल राजस्व प्रदान करते हैं अतः इन स्टेशनों पर लिफ्ट, शेल्टर आदि की सुविधा भी यात्रियों को प्रदान की जाए। इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ द्वारा जनप्रतिनिधियों की मांग तथा रेल यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के मद्देनजर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर बिपिन सिंह को इस संबंध में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

इन कार्यों की स्वीकृति प्रदान की और शीघ्र कार्य पूर्ण किए जाने के आदेश दिए। जिसकी अनुपालना मे शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए आज रानी व जवाई बांध स्टेशनों पर लिफ्ट व फालना स्टेशन पर शेल्टर के निर्माण का ठेका दे दिया गया है। जिसका कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। रानी व जवाई बांध पर लिफ्ट की स्थापना से बच्चों, महिलाओं और विशेषकर दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को अत्यधिक सुविधा होगी। उन्हें फुट ओवर ब्रिज से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने से होने वाली असुविधा से निजात मिलेगी ।

धूप व बारिश से मिलेगी राहत

फालना स्टेशन पर शेल्टर का निर्माण होने से लोगों को धूप व बारिश में परेशान नहीं होना पड़ेगा। रानी स्टेशन व जवाई बांध स्टेशन पर दो दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। इन स्टेशनों को अमृत भारत योजना में भी शामिल किया गया है। जिसके अंतर्गत इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं से संबंधित और भी कई कार्य किए जाएंगे।