अजमेर। राजस्थान के अजमेर में कोतवाली थाना पुलिस के सहयोग से असम विजिलेंस की स्पेशल टीम ने 105 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में असम की आईएएस ऑफिसर सेवाली देवी शर्मा सहित तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक असम विजिलेंस की स्पेशल टीम इंस्पेक्टर प्रीतम सेकिया के नेतृत्व में अजमेर पहुंची और स्थानीय जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉसलेन से आईएएस सेवाली देवी शर्मा, उनके दामाद अजीतपाल सिंह और राहुल आमीन को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने असम की स्टेट कौंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग में 105 करोड़ रुपए के बड़े घोटाले में लिप्त रहे और अजमेर में फरारी काट रहे थे। असम पुलिस बीती रात ही अजमेर पहुंच गई और अपनी सूचना के आधार पर सोमवार सुबह होटल में दबिश देकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।