Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर बम धमाके मामले में पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर बडा हमला - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad जयपुर बम धमाके मामले में पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर बडा हमला

जयपुर बम धमाके मामले में पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर बडा हमला

0
जयपुर बम धमाके मामले में पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर बडा हमला

माउंटआबू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर प्रदेश में कानून व्यवस्था तबाह होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश में तीज-त्योहार भी शंका आशंकाओं के बीच मनाने पड़ रहे है वहीं जयपुर बम धमाकों में उसने कमजोर पैरवी कर आतंकियो पर नरम रुख अपनाया है।

मोदी बुधवार को सिरोही जिले के आबू रोड में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजनीति वार का परिणाम राजस्थान को भी उठाना पड़ रहा है और पिछले करीब पांच वर्षों में राजस्थान में राजनीतिक लड़ाई का भद्दा रुप देख रहे है। जनता के हित के बजाय यहां कुर्सी लूटने और बचाने का खेल चल रहा है। यह कैसी सरकार है जहां मुख्यमत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है, यह कैसी सरकार है जहां विधायकों को अपने ही मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार के भीतर सब एक दूसरे पर अपमानित करने की होड़ लगाए बैठे हैं। ऐसे में राजस्थान में विकास की किसको परवाह हो। मोदी ने कहा कि इसलिए कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गंभीर अपराध कम ही सुनने में आते थे जहां अब अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वोट बैंक के कारण कुछ लोगों का तुष्टीकरण करने के लिए कार्रवाई के लिए डर रही है। कांगेस सरकार के रवैये की महिलाओं को सबसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है और महिलाओं के अपराध चरम पर है। उन्होंने कहा कि तीज त्याहोर भी शंका-आशंका के बीच मनाने पड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 13 मई को जयपुर बम धमाको की बरसी है और आज भी पीड़ितों के परिवार इस उम्मीद के साथ जी रहे है कि एक न एक दिन उन्हें न्याय मिलेगा लेकिन राजस्थान कांग्रेस सरकार ने वहीं किया जो जिसके लिए कांग्रेस कुख्यात रही है, इसका इतहिास एवं इसके कारनामे कुख्यात रहे है। तुष्टीकरण के लिए आंतकियो पर नरम रुख अपनाया गया है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस आतकियों के साथ खड़ा होने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। उन्होंने कहा कि सरकार जयपुर बम धमाके मामले में कमजोर पैरवी की, इस कारण आरोपी छूट गए। कांग्रेस अब इसमें चाहे कितनी ही लीपापेती की कोशिश करे, उसकी सच्चाई पूरे देश के सामने आ चुकी है।