Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
साईबर पुलिस ने चाणौद निवासी शिक्षक की तीन लाख की राशि बचाई - Sabguru News
होम Latest news साईबर पुलिस ने चाणौद निवासी शिक्षक की तीन लाख की राशि बचाई

साईबर पुलिस ने चाणौद निवासी शिक्षक की तीन लाख की राशि बचाई

0
साईबर पुलिस ने चाणौद निवासी शिक्षक की तीन लाख की राशि बचाई

तखतगढ़(पाली)। थाना क्षेत्र के चाणोद हाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अनोपपूरा के शिक्षक थानाराम पुत्र नवाराम जाति मेघवाल की साईबर ठग से पुलिस ने तीन लाख की राशि बचाई है।

साईबर पुलिस थाना पाली के हेल्पलाईन नम्बर 9530420905 पर कॉल करके शिक्षक ने बताया कि किसी व्यक्ति ने मुझे फोन रिचार्ज की बातो में लेकर झांसे से ऐनीडेस्क हेण्डलिंग एप्प डाउनलोड करवा दिया है और मेरे खाते से रूपए कटने के मैसेज आ रहे हैं। मेरे खाते में करीब 12 लाख रूपए थे।

साईबर पुलिस थाना की टीम द्वारा हेल्पलाईन नम्बर पर ही प्रार्थी से बैंक खाता संख्या प्राप्त कर अभिमन्यूसिंह शाखा प्रबंधक एसबीआई हाउसिंह बोर्ड पाली की मदद से खाते को डेबिट फीज करवाया जाकर प्रथम प्रार्थी के खाते में 329374 रूपए को फॉड होने से बचाया। इसके बाद प्रार्थी थानाराम मेघवाल से हेल्पलाईन नम्बर पर लिखित शिकायत जरिये वॉटसअप प्राप्त कर साईबर पुलिस पोर्टल पर शिकायत पंजीबद्ध की गई।

पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने से पाया गया कि प्रार्थी के खाते से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से फ्लीपकार्ड पर ऑनलाईन शॉपिंग की गई। जिस पर फ्लीपकार्ड के नोडल अधिकारी से वार्ता कर फॉडर द्वारा भुगतान कर किए गए ऑनलाईन ऑर्डर को निरस्त करवाया गया और फ्लीपकार्ड को भुगतान हुई राशि को पुनः प्रार्थी के खाते में रिफण्ड करने के लिए पत्राचार किया गया। जिस पर प्रार्थी ने साईबर पुलिस थाना पाली पहुंचकर अपना बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत कर फ्लीपकार्ड से पुनः प्रार्थी के खाते में 7,14,490 रूपए जमा होना बताया।

इसी प्रकार नवस्थापित साईबर पुलिस थाना की टीम द्वारा प्रभावशाली कार्यवाही करते हुए साईबर अपराध पर बहुत बड़ा अंकुश लगाकर निम्न प्रार्थीगणों की फॉड राशि को रिफण्ड करवाई गई। विनोद प्रकाश अग्रवाल के 99899, रजनीश जैन के 50000, तेजराज सोनी के 70000, हनुमानराम के 48000, प्रिया संचेती के 51397, रमेश कुमार के 75000, दुर्गेश सांखला के 77746, भंवरसिंह के 40000, ममता कुमारी के 45000, बिन्दु कुमारी के 48884, अशोक जैन के 195000, लक्ष्मीचंद के 49000 बचाए हैं।

इस प्रकार साईबर पुलिस थाना की टीम द्वारा अब तक 17,58,033 तुरंत शिकायत पंजीबद्ध कर लोकल बैंक एवं नोडल अधिकारियों से वार्ता कर रिफण्ड करवाये गये तथा 3,17,457 /- रू. कोर्ट आदेश करवाकर प्रार्थीयों के खातो में जमा करवाये एवं दिनांक तक कुल 81,90,226/- रूपये विभिन्न खातो में होल्ड है जिनको कोर्ट आदेश से रिफण्ड करवाने की कार्यवाही की जा रही है।

साईबर टीम द्वारा प्रार्थी थानाराम के 7,14,490 रिफण्ड करवाए। साईबर अपराध के पीड़ित व्यक्तियों के अब तक 20,75,490 रुपए रिफण्ड साईबर टीम द्वारा अब तक 81,90,226 /- रूपए करवाए हैं।