सिरोही। खंडेलवाल समाज के आराध्य देव श्री ठाकुरजी चारभुजाजी तीर्थ धाम सिरोही का तीन दिवसीय वार्षिक भक्ति महोत्सव शनिवार को शुरू हुआ जिसमें हजारों समाज के स्त्री पुरुषों युवाओं और बच्चों ने भाग लेकर भगवान की विराट शोभायात्रा नगर मुख्य मार्गो से निकाली, आयोजन के अवसर पर मंदिर में अभिषेक, शांति महायज्ञ, महा पूजन सहित छात्रावास परिसर में भव्य अन्नकूट महाआरती संपन्न हुई।
खंडेलवाल वैश्य समाज महासंघ नवपरगना सिरोही के तत्वावधान में आयोजित शहर के सदर बाजार सिरोही स्थित ठाकुर जी चारभुजा जी मंदिर के वार्षिक मेलोत्सव के अवसर पर शनिवार शाम अक्षरधाम स्वामीनारायण संप्रदाय के संत ज्ञानानंद स्वामी, योगी प्रेम स्वामी आदि संतों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन की शुरुआत हुई। महासंघ के अध्यक्ष भगवतीप्रसाद नाटानी ने समस्त आगंतुक अतिथियों का समाज की ओर से स्वागत सत्कार किया।
इस मौके पर पहले दिन मंदिर और छात्रावास में अहमदाबाद अक्षरधाम के सहयोग से विश्व की 151 नदियों के जल का वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा अभिषेक, शांति महायज्ञ एवं पूजन संपन्न हुआ। देर शाम को खंडेलवाल छात्रावास परिसर में भव्य अन्नकूट एवं महापूजन, महाआरती का कार्यक्रम हुआ जिसमें हजारों समाज के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन की व्यवस्था संप सुहदय भाव एकता मंच की ओर से की गई। रात्रि को प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या के लाभार्थी स्व. नंदकिशोर खुटेटा परिवार बालोतरा के रतन एवं मुकेश ने व्यवस्थाएं संभाली।
इसी प्रकार रविवार को प्रातः प्रथम सत्र में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्व. गोदावरीदेवी वर्दीचंद नाटाणी परिवार बाड़मेर की ओर से ज्ञान पुरस्कार वितरित किए गए। पूर्वान्ह विजय अभिजीत मुहूर्त में वार्षिक ध्वजा के लाभार्थी स्व. पुखराज कायथवाल परिवार झाडोली की ओर से मंदिर पर वार्षिक ध्वजारोहण हुआ जिसमें रमेश कुमार, नेमीचंद, डा. हस्तीमल, पंकज भरत, निर्मल कायथवाल परिवार ने विधि संपन्न की।
शाम को नगर के मुख्य मार्गो से आराध्य ठाकुरजी को पालकी में बिठाकर नगर भ्रमण पर हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली जिसमे बैंड बाजो, इस्कॉन भजन मंडली सूरत और नाचते झूमते भक्तों ने भाग लेकर प्रभु भक्ति का समा बांध दिया। रात्रि को गायत्री दीप यज्ञ आयोजित हुआ और गरबा रास में युवक-युवतियों ने भाग लिया।
आयोजन के दौरान के दौरान महासंघ कार्यकारिणी पदाधिकारियों,व्यवस्था कमेटी,परगनाध्यक्षों सहित सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न व्यवस्थाओ को संभाला। संचालन महामंत्री जगदीश कायथवाल, कन्हेयालाल नाटाणी ने किया। कोषाध्यक्ष दिनेश खूंटेटा, रतन बालोतरा,दिनेश नाटाणी,जीवराज, शिवलाल,किरण, परग्नाध्यक्ष अरविंद कुमार, विलास कूलवाल, सुरेश खूंटेटा, लोकेश खण्डेलवाल,गोविंद नाटानी, प्रकाश कायथवाल, कन्हैयालाल मालवाड़ा, पारसमल, शंकरलाल, चंद्रकांत, श्रवन, जितेंद्र, रोशन, दिनेश, ओमप्रकाश आदि ने भी आयोजन की व्यवस्थाओं की देखरेख की।