भीलवाड़ा। राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जनता को महंगाई राहत कैम्पों के नाम पर मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें आहत उनकी कर रही है।
देवनानी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ सड़कों पर उतरते हुए शुक्रवार को भीलवाड़ा में उपखण्ड स्तर पर प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि पांच साल तक बिजली के बिल नहीं बढ़ायेंगे। 24 घंटे बिजली देंगे लेकिन हालात क्या है, आप सभी के सामने है। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में जनता से किये किए वादों पर खरी नहीं उतरी बल्कि उनके साथ विश्वासघात किया है।
देवनानी ने कहा कि फ्यूल एवं सरचार्ज के नाम पर इस सरकार ने लोगों से 4 हजार करोड़ रुपए लूटे है। साढे चार साल में 15 बार 12 से 52 पैसे तक सरचार्ज बढ़ाया गया है। 7 पैसे तो अडाणी कर भी वसूला गया लेकिन मामला हाईकोर्ट तक चला गया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में पूरी तरह कुशासन है।
उन्होंने कहा कि महंगाई राहत के नाम पर यह शिविर मजबूरी और आहत शिविर बनकर रह गए है। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि जब सरकार ने 500 रुपए से 750 रुपए पेंशन के बढ़ाए तो कोई कैम्प नहीं लगाया और अब 750 से 1000 रुपए किए जा रहे है तो राहत शिविर में आने को मजबूर किया जा रहा है। यही हालात चिरंजीवी के है। 5 से 10 लाख रुपए किए गए तब रजिस्ट्रेशन नहीं किया लेकिन 10 से 25 लाख रुपए के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया गया है।
कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
भीलवाड़ा अजमेर हाइवे पर बैरां के नजदीक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि अलीनगर निवासी रूखसार बानो (23) अपने परिजन के साथ बाइक से भीलवाड़ा की ओर जा रही थी। इस दौरान बैरां के नजदीक एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रूखसार बानो गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे रायला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।