मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक आईआरएस अधिकारी और कोर्डेलिया ‘ड्रग्स बस्ट’ मामले में भ्रष्टाचार के आरोपी समीर वानखेड़े ने सोमवार को कहा कि उनको और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर को पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं।
वानखेड़े ने कहा कि वह धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा की मांग को लेकर मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखेंगे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वानखेड़े पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में फंसाने के एवज में कथित रूप से 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है।
वानखेड़े ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मुझे और मेरी पत्नी क्रांति रेडकर को पिछले चार दिनों से धमकियां मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर अश्लील संदेश आ रहे हैं। मैं आज मुंबई पुलिस आयुक्त को इस बारे में पत्र लिखूंगा और विशेष सुरक्षा की मांग करूंगा।