Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आएंगे, भाजपा तैयारियोें में जुटी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आएंगे, भाजपा तैयारियोें में जुटी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आएंगे, भाजपा तैयारियोें में जुटी

0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आएंगे, भाजपा तैयारियोें में जुटी

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को फिर राजस्थान यात्रा पर आयेंगे और इस दौरान वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने आज अजमेर पहुंचकर सभास्थल कायड़ विश्राम स्थली का जायजा लिया।

जोशी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने पर उसकी उपलब्धियों सहित अजमेर की पावन धरा से जन संदेश देने आ रहे हैं। हमने सभी ने सभा स्थल के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा कर सभा को ऐतिहासिक बनाने के उपायों पर मंथन किया है।

उन्होंने बताया कि जो काम 60-70 साल के शासन में नहीं हुआ, उससे ज्यादा मोदी सरकार में विकास हुए हैं। देश में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं। जो सुविधाएं गरीब -गांव तक नहीं पहुंची, उन्हें मोदी शासन में जनकल्याण व जनहित योजनाओं के माध्यम से पहुंचाया गया है।

विश्व पटल पर भी प्रधानमंत्री मोदी दुनियां में सबसे लोकप्रिय है। ऐसे जननेता का राजस्थान की धार्मिक एवं पवित्र नगरी में आगमन के समाचार मात्र से पूरे राज्य के भाजपा परिवार में उत्साह है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपा के प्रदेश संगठन ने अजमेर शहर एवं देहात ईकाई के साथ मिलकर तैयारियां शुरू कर दी है।

वाहनों पर स्टीकर लगाकर की प्रचार प्रसार अभियान शुरूआत

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रचार प्रसार अभियान की शुरूआत मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में की गई हैं। अभियान के संयोजक निर्मल शर्मा ने बताया कि राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विभिन्न स्लोगन भ्रष्टाचार खुलेआम नहीं सहेगा राजस्थान, अपराध बेलगाम नहींे सहेगा राजस्थान, कर्ज में किसान नहीं सहेगा राजस्थान, पेपर लीक से युवा परेशान नहींे सहेगा राजस्थान, बहन बेटियों का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान लिखे हुए स्टीकर दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर लगाए गए।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आज केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रचार अभियान का स्टीकर स्वयं के वाहन पर लगाकर जोधपुर शहर एंव जोधपुर दक्षिण अभियान की शुरूआत की। इसके अलावा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने भरतपुर, श्रीमाधोपुर, सीकर, अलवर और सवाई माधोपुर में और मीडिया संपर्क प्रमुख आनन्द शर्मा ने जयपुर में वाहनों पर स्टीकर लगाकर अभियान की शुरूआत की।