तखतगढ़(पाली)। क्षेत्र के धणा गांव के महादेव मंदिर प्रांगण में मारवाड़ युवा मंच की स्थापना को लेकर बैठक हुई। जिसका उद्देश्य एक ऐसे युवा संगठन की स्थापना करना है जिसमे युवा से निकल कर आए प्रतिभाशाली युवाओं को जोड़कर ऐसा संगठन बनाया जाए ताकि गांवों में प्रतिनिधियों की विकास कार्य के प्रति अनदेखी के खिलाफ आवाज उठाई जा सके।
शेखर सिंह राजपुरोहित, भावेश सेन, सुरेश भार्गव, नरेंद्र सिंह जोधा ने इस संगठन की नींव रखी एवं क्षेत्र के विकास के लिए युवाओं को जोड़ने का बीड़ा उठाया। प्रवीण सिंह, महेंद्र सिंह, उत्तम सिंह, एडवोकेट रजनीश मेवाडा, भावेश सेन आदि वक्ताओं ने युवाओं को इस संगठन की आवश्यकता एवं उपयोगिता जनता को बताई जिससे कई युवा प्रभावित हुए।
इस आयोजन में दिनेश सीरवी धणा, मुकेश सीरवी कीरवा, दिनेश मीणा, राहुल पूरी, सुरेश चौधरी, किशन ग्वारिया, राहुल मेवाडा, राजवीर सेन, महिपाल सिंह, घेवर देवासी, मोंटू हीरागर एव कोसेलाव, बाबागाव, दौलपुरा, हिंगोला, पावा, पिचावा,लोपोद, बडगावड़ा,बिठुडा, अनोपपुरा, भाचुंदा, लापोद, खिमाड़ा, खांगड़ी, बांगड़ी, चाणौद आदि आस पास के गांवों के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। ऐसे युवाओं के दम पर इस संगठन को आगे बढ़ाने की सकारात्मक पहल हुई।