तखतगढ़ (पाली)। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डूंगर राम गेदर का गुरूवार को तखतगढ़ कस्बे के पावटा चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। वे पाली से रवाना होकर 10 बजे साण्डेराव आए बाद में वे साढ़े दस बजे तखतगढ़ पहुंचे।
माटी कला बोर्ड अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री गेदर का मादडी सामाजिक कार्यक्रम में जाते समय तखतगढ़ पावटा चौराहे पर निजी होटल पर माला एवं साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया।उन्होने संगठन व आसन्न चुनावों को लेकर चर्चा की।
इस मौके पर पार्षद विक्रम खटीक, निवर्तमान जिला सचिव तगाराम हीरागर, सहवृत पेमाराम माली, निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष खीमाराम मेघवाल, मीडिया प्रभारी रमेश माली, यूथ कांग्रेस के निर्वतमान अध्यक्ष यशपाल रावल, प्रवीण कुमावत, बरकत सिलावट, रणछोड़ कुमावत, सुरेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने जालोर में मारू कुम्हार समाज 48 पारा द्वारा आयोजित मेला महोत्सव में शिरकत की।
गहलोत सरकार गरीबो की सरकार
शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डूगर राम गेदर ने सबगुरू से बातचीत करते हुए कहा कि गहलोत सरकार गरीबों की सरकार है। गांव व शहरों में प्रशासन गावों के संग व प्रशासन शहरों के संग शिविर व महंगाई राहत शिविर में फायदा दिला रहे हैं। शिल्प एवं माटी कला के विकास के सवाल पर बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) डूगर राम गेदर ने कहा कि माटी व कला से जुड़े लोगों को राहत दे रहे हैं।