अजमेर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरह प्रधानमंत्री मोदी भी देशभर में महंगाई राहत कैंप चलाकर आमजन को राहत दिलाएं। इतना ही नहीं बल्कि अजमेर पधार रहे मोदी को किसी भी एक महंगाई राहत शिविर का भ्रमण करने के लिए अजमेर शहर युवा कांग्रेस की ओर से सादर आमंत्रण है।
सोमवार को नानकी पैलेस नगरा में अजमेर शहर युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया की समाचार पत्रों के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 31 मई को अजमेर कार्यक्रम की जानकारी मिली है।
युवा कांग्रेस का प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह है कि वे अजमेर में कार्यक्रम स्थल के नजदीक राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित महंगाई राहत कैंप में अवश्य पधारें। हम भी अजमेर पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री उनको सादर आमंत्रित करेंगे।
युवा कांग्रेस का निवेदन है कि जिस तरह राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत प्रदेश की जनता को महंगाई की इस मार से बचाते हुए महंगाई राहत कैंप में 10 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचा रहे हैं उसी तर्ज प्रधानमंत्री होने के नाते इस मॉड्यूल को देखते देश की जनता को राहत पहुंचाने के लिए इस तरह के कैंप का आयोजन करें।
प्रेस वार्ता में अजमेर शहर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष यासिर चिश्ती, पवन ओड, सुनील लारा, अखबर हुसैन, शीतल जोनवाल, शोएब अख्तर, इलियास खान, सत्या लखन, खुश टाक, अख्तर कुरेशी, पायल जैन, जितेंद्र मोटवानी, सर्वेश्वर शैली, राजकुमार बाकोलिया, ओम प्रकाश मंडावरा, धीरज खोरवाल, भूपेंद्र पल, प्रशांत कुमार आदि उपास्थित थे।