तखतगढ़(पाली)। तखतगढ़ चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में करीब एक पखवाड़ा पूर्व चोरी के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाली जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि पंचमुखी हनुमानजी मंदिर तखतगढ़ के अध्यक्ष गणपतलाल पुत्र टीकमचंद सोमपुरा ने 18 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 17 मई की रात मंदिर का पुजारी मंदिर के पट बंद कर रात्रि 9.30 बजे घर चले गए। सुबह पुजारी अशोक सुबह 5:30 बजे मंदिर खोलने आए तो पता चला कि रात्रि में कोई अज्ञात चोर मंदिर में अनाधिकृत प्रवेश कर दानपात्र को तोड़कर उसमे रखी राशि चुरा ले गया।
पूर्व की राशि निर्धारण अनुसार करीब पन्द्रह हजार तक की राशि दानपात्र में हो सकती है। पुलिस ने धारा 475 व 380 भादस में मर्ग दर्ज कर तफतीश हैड कांस्टेबल को सौंपी। पुलिस ने पूर्व में बाइक शोरुम की चोरी के साथ साथ इस मामले में पुलिस ने सीडीआर में निकाली।
दो संदिग्ध नंबरों के आधार पर बीते दिनों पुलिस ने कस्बे के टास्कावावास निवासी मुकेश राणा(20) पुत्र भंवरलाल भील एवं जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र के जैतपुरा निवासी दलाराम उर्फ दलीया (35) पुत्र देदाराम कलबी (चौधरी) को गिरफ्तार किया था। जहां तखतगढ़ चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के दानपात्र तोडना स्वीकार किया था। दलाराम आला दर्जे का नकबजन है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बाली जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।