Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश के मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क दुर्घटना में घायल - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhind मध्यप्रदेश के मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क दुर्घटना में घायल

मध्यप्रदेश के मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क दुर्घटना में घायल

0
मध्यप्रदेश के मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क दुर्घटना में घायल

भिंड/ग्वालियर। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया आज शाम ग्वालियर से भिण्ड आते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए ग्वालियर में भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में मंत्री भदौरिया के अलावा दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भदौरिया की कार ग्वालियर की सीमा को पार कर भिंड के मालनपुर पहुंची ही थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक सामने आए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर भी दो टुकड़ों में टूट गया। हादसे में एयरबेग खुलने के बाद भी मंत्री भदौरिया सहित 3 लोग घायल हो गए। भदौरिया को सिर में चोट लगी है। तत्काल घायलों को ग्वालियर के बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सभी घायल पूरी तरह सुरक्षित और खतरे से बाहर बताए गए हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए हैं। आज उनके साथ डबरा और ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में मंत्री भदौरिया भी शामिल होने पहुंचे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के घर शादी समारोह में सिंधिया और भदौरिया पहुंचे थे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से विदा लेने के बाद राज्यमंत्री भदौरिया अपनी कार में सवार होकर क्षेत्रीय दौरा करने भिण्ड के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ में फॉलो वाहन भी था।

वह भिण्ड के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी भदौरिया की कार ने एक ट्रक को ओवरटेक किया और इसी समय अचानक आड़े में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई। मंत्री की कार काफी रफ्तार में थी और चालक ने काफी संभालने का प्रयास किया, लेकिन कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।

हादसे में चालक, आगे की सीट पर बैठा मंत्री का सुरक्षा गार्ड, पीछे बैठे राज्यमंत्री भदौरिया और उनका एक समर्थक शिवम घायल हो गए। घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची मालनपुर पुलिस ने घायल मंत्री और उनके चालक और गार्ड को एम्बुलेंस की मदद से ग्वालियर के गोला का मंदिर स्थित बिड़ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

डॉक्टर अजीत सिंह का कहना है कि मंत्री भदौरिया को प्राथमिक तौर पर पांच टांके लगाए गए हैं। अभी उनको आईसीयू में रखा गया है। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन सिर की चोट होने के कारण उनको अगले 24 घंटे सतत निगरानी में रखा जाएगा। भदौरिया की सीटी स्कैन और एमआरआई रिपोर्ट सामान्य आने पर डॉक्टरों ने राहत की सांस ली है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी बिरला हॉस्पिटल पहुंच गए। इनके अलावा भिंड और ग्वालियर के उनके समर्थक और भाजपा के अनेक नेता भी अस्पताल में पहुंच गए हैं।