Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरसा कोर्ट में जज की कुर्सी पर बैठने वाले आरोपी को भेजा जेल - Sabguru News
होम Breaking सिरसा कोर्ट में जज की कुर्सी पर बैठने वाले आरोपी को भेजा जेल

सिरसा कोर्ट में जज की कुर्सी पर बैठने वाले आरोपी को भेजा जेल

0
सिरसा कोर्ट में जज की कुर्सी पर बैठने वाले आरोपी को भेजा जेल

सिरसा। हरियाणा में सिरसा न्यायालय में जज की कुर्सी पर बैठने वाले आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गौरतलब है कि पंजाब के जिला मानसा की तहसील सरदूलगढ़ के गांव रणजीतगढ़ बांदर निवासी कर्मजीत सिंह सोमवार को सिरसा न्यायालय में तलाक के एक केस की पेशी पर आया था।कर्मजीत सिंह प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है। उसने रंगा गांव की एक युवती से लव मैरिज की थी। पति पत्नी में अनबन हो जाने के बाद पत्नी ने उसके खिलाफ वर्ष 2022 में पुलिस थाना रोड़ी में दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज करवा रखा है।

सोमवार को उसकी इस मामले में न्यायाधीश सलोनी गुप्ता की अदालत में पेशी थी। कर्मजीत सिंह न्यायालय खुलने के समय से पहले ही सुबह साढ़े आठ बजे न्यायालय परिसर में पहुंच गया। सुबह 9 बजे वह सीधा फास्ट ट्रेक कोर्ट के अंदर घुस गया। इस समय अंदर सफाई कर्मचारी झाड़ू लगा रहा था।

अध्यापक ने आव देखा न ताव ओर सीधा न्यायाधीश प्रवीण कुमार की कुर्सी पर जाकर बैठ गया। उसे न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठा देख सफाई कर्मचारी हैरान रह गया। इसके बाद जज की कुर्सी पर बैठकर अध्यापक कर्मजीत सिंह ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि ऑल बेल एप्लीकेशन अप्रूव्ड यानी सभी जमानत याचिकाएं मंजूर की जाती है।

यह सुन सफाई कर्मचारी हैरान रह गया, उसने उसे धमकाते हुए कहा कि तू पागल हो गया है क्या, सफाई कर्मचारी के धमकाने के बाद कर्मजीत सिंह न्यायाधीश की कुर्सी से नीचे उतरा और गुस्से में कोर्ट से बाहर निकल गया। इसके बाद वह अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूजा की अदालत की ओर गया और अदालत के दरवाजे पर लात मारनी शुरू कर दी। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। हुडा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मजीत को हिरासत में ले लिया।