आबूरोड(सिरोही)। गत रविवार शाम को आए तेज आंधी तूफान अधंड की चपेट में आकर आवल गांव के एक गरीब किसान के घर खेत के पास ऊपज से भरे ट्रैक्टर पर ट्रॉली समेत पर एक विशालकाय पेड़ तेज हवा से अचानक गिर पड़ा जिस वजह से उसे लाखों का नुकसान पहुंचा।
चकनाचूर ट्रैक्टर, ऊपज की बर्बादी
आवल गांव निवासी किसान रूपा राम पुत्र सोनाराम गरासिया ने खेत के पास घर के बाहर ट्रैक्टर ट्रॉली में 40 बोरी रायडा एवं 20 बोरी अरंडी भरकर खडा किया हुआ था। वह माल को सोमवार सुबह पालनपुर के उझा मंडी ले जाने वाला था। रविवार रात को अंधड़ की चपेट में आकर पास का एक विशालकाय पेड़ ट्रैक्टर और ट्रॉली पर गिर पड़ा जिससे ट्रॉली एवं ट्रैक्टर दबकर चकनाचूर हो गई।
किसान ने उसका ट्रैक्टर महिंद्रा 475, डीआई, आरजे 24 आर ए 2246 मॉडल 06/2009 रंग लाल जिसकी कीमत करीबन 7 लाख रुपए एवं 40 बोरी रायडा एवं 20 बोरी अरंडी की कीमत साढे तीन लाख रुपए, कुल 10.50 लाख रुपए के नुकसान हो जाने की जानकारी बताई हैं।