Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
200 यूनिट बिजली उपभोग पर स्थाई शुल्क सहित अन्य शुल्क होंगे माफ - Sabguru News
होम Breaking 200 यूनिट बिजली उपभोग पर स्थाई शुल्क सहित अन्य शुल्क होंगे माफ

200 यूनिट बिजली उपभोग पर स्थाई शुल्क सहित अन्य शुल्क होंगे माफ

0
200 यूनिट बिजली उपभोग पर स्थाई शुल्क सहित अन्य शुल्क होंगे माफ

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट बिजली फ्री के साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे एवं इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।

गहलोत ने प्रदेश में चल रहे महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन एवं जनता से बात करने पर मिले फीडबैक के बाद यह घोषणा की है। महंगाई राहत शिविरों के अवलोकन एवं जनता से बात करने फीडबैक मिला कि बिजली बिलों में मिलने वाली स्लैबवार छूट में थोड़ा बदलाव किया जाए।
मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता से फीडबैक मिला जिसके आधार पर बड़ा फैसला किया है।

100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वालों का बिजली बिल शून्य होगा। उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा। सौ यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले वर्ग के परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा।

खासकर मध्यम वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे।