Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बालासोर ट्रेन हादसाद : 288 यात्रियों की मौत, कुल 1175 यात्री जख्मी - Sabguru News
होम Odisha Bhubaneswar बालासोर ट्रेन हादसाद : 288 यात्रियों की मौत, कुल 1175 यात्री जख्मी

बालासोर ट्रेन हादसाद : 288 यात्रियों की मौत, कुल 1175 यात्री जख्मी

0
बालासोर ट्रेन हादसाद : 288 यात्रियों की मौत, कुल 1175 यात्री जख्मी

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने आज कहा कि बालासोर जिले के बहनगा रेलवे स्टेशन के निकट कल शाम हुई भीषण रेल दुर्घटना में 1175 यात्री घायल हुए हैं।

राज्य सरकार ने शनिवार को बताया कि इस हादसे में घायल हुए कुल 1175 लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था जिनमें से 793 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब 382 जख्मी यात्री ही विभिन्न चिकित्सालयों में भर्ती हैं। इनमें से दो घायलों को छोड़कर सभी की हालत स्थिर है। इस हादसे में 288 यात्रियों की मौत हुई है।

गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बालासोर जिले में बहगना स्टेशन के निकट कल शाम करीब सात बजे यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब चेन्नई की दिशा से अप लाइन पर आ रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस को थ्रू यानी सिग्नल मिला था और उसके पहले ही बहनगा स्टेशन पर एक मालगाड़ी आई थी, जो अप लूप लाइन पर खड़ी थी।

थ्रू सिग्नल होने के कारण काेरोमंडल अपनी पूरी गति यानी करीब 125 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली आ रही थी, तभी वह पटरी से उतर गई। कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराया तो 21 कोच पटरी से उतर गए जबकि तीन डिब्बे बगल की डाउन लाइन पर उसी समय निकल रही 12864 डाउन हावड़ा से यशवंतपुर जा रही दूरंतो एक्सप्रेस से जा टकराए और इस कारण दूरंतो एक्सप्रेस के आखिरी दो कोच बेपटरी हो गए।

इस बीच, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। 3 जून को पूरे दिन राज्य में कोई राजकीय समारोह नहीं होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार सुबह बहनागा स्टेशन पर ग्राउंड जीरो पहुंचे और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों, एनडीआरएफ और ओडीआरएएफ टीमों के साथ स्थिति की समीक्षा की। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी भी मौके पर मौजूद थे। रेल मंत्री ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश पहले ही दे दिए हैं।

सूत्रों ने बताया कि शवों को बहानागा के दो स्कूलों में रखा गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जाएगा। रेलवे की एक तकनीकी टीम ने शनिवार तड़के दुर्घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्य सचिव ने कहा कि दुर्घटना में शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी शामिल थीं।

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ 45 मोबाइल स्वास्थ्य टीमों को भी दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। इसमें केंद्रपाड़ा की पांच, जयपुर की 16, भद्रक की दस और बालासोर की 14 टीमें शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और कुछ और समय तक जारी रहेगा।