Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Health Minister inspected the district hospital, expressed satisfaction over the arrangements - Sabguru News
होम Rajasthan चिकित्सा मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

चिकित्सा मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष

0
चिकित्सा मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताया संतोष
सिरोही मेडिकल कालेज का निरीक्षण करते चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा।

शिवगंज। राज्य के चिकित्सा एवं आबकारी मंत्री परसादीलाल मीना ने गुरुवार को शिवगंज प्रवास के दौरान राजकीय जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात मंत्री मीना ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों को गर्मी से राहत दिलवाने के लिए शीघ्र ही एसी लगाने के निर्देश भी दिए।

जानकारी के अनुसार शहीद बाबूलाल मीना के मूर्ति अनावरण समारोह में भाग लेने के पश्चात मंत्री मीना विधायक संयम लोढ़ा के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मदन माली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया। कुछ देर तक कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद वे सीधे राजकीय जिला अस्पताल पहुंचे। उनके आगमन की सूचना मिलने पर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ अखिलेश पुरोहित ने उनकी अगुवाई की।

अस्पताल के आगंतुक हॉल में ही उन्होंने डॉ पुरोहित से अस्पताल में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं, व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। तत्पश्चात वे विधायक लोढ़ा के साथ सीधे वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती महिला मरीजों से भी उपचार के संबंध में चर्चा की। निरीक्षण के दौरान जब उन्हेंं इस बात की जानकारी मिली कि यहां शिवगंज उपखंड क्षेत्र से ही नहीं बल्कि पाली व जालोर जिले से भी भारी संख्या में महिलाएं प्रसव करवाने पहुंचती है। जिस पर उन्होंने खुशी जताते हुए अस्पताल प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि जिला अस्पताल बनने के बाद यह अस्पताल अपने उद्देश्य पर खरा उतर रहा है।

इस दौरान मंत्री ने नर्सिग कर्मियों से भी बात की। निरीक्षण के पश्चात मंत्री मीना ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को वार्डो में भर्ती मरीजों को गर्मी से राहत दिलवाने के लिए तत्काल एसी लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने मंत्री मीना को अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सकों के सीनियर रेजीडेंट प्रशिक्षण में चले जाने की वजह से होने वाली परेशानियों की जानकारी दी। जिस पर मंत्री ने भरोसा दिलाया कि रिक्त हुए इन पदों को शीघ्र भर दिया जाएगा।

नगर पालिका का भवन देख व्यक्त की खुशी

इस दौरान चिकित्सा मंत्री ने टाऊनहॉल के समीप पालिका प्रशासन की ओर से निर्मित करवाए गए नवीन पालिका भवन जिसका १२ जून को महामहिम राज्यपाल उद्घाटन करेंगे का भी अवलोकन किया। पालिका के नवीन भवन पहुंचने पर चिकित्सा मंत्री का अधिशासी अधिकारी नीलकमलसिंह राणावत के नेतृत्व में पालिका अधिकारियों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इन नवीन भवन में उपलब्ध सुविधाओं को देख चिकित्सा मंत्री काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने इस भवन को बेहतरीन भवन बताते हुए इसके लिए पालिकाध्यक्ष व पालिका अधिकारियों को बधाई भी दी।