मुम्बई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर दल के भविष्य से जुड़ा एक बड़ा फैसला करते हुए शनिवार को पुत्री एवं सांसद सुप्रिया सुले तथा राज्य सभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र जैसे पार्टी की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य का प्रभार सुले को दिया है जबकि गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और झारखंड एवं अन्य राज्यों के प्रभारी पटेल होंगे। सुले हरियाणा और पंजाब का प्रभार संभालेंगी। शरद पवार ने कहा कि सुले लोकसभा में और पटेल राज्य सभा में पार्टी दल का नेतृत्व करेंगे।
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शरद पवार के भतीजे अजीत पवार वरीयता में पीछे छोड़ दिए गए लगते हैं। अजीत पवार ने पिछले विधानसभा चुनाव के बाद एक अप्रत्याशित पैंतरे में भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाकर उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी लेकिन शरद पवार की राजनीतिक चाल के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा था।
अजीत पवार सम्मेलन स्थल पर मौजूद थे लेकिन इस घोषणा के बाद मीडिया से बिना कुछ कहे चले गए। बताया गया कि उन्हें दिल्ली जाना था। शरद पवार ने सुनील तटकरे और डॉ योगानन्द शास्त्री को राष्ट्रीय सचिव बनाया है। तटकरे ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ किसानों के मुद्दे देखेंगे और डॉ शास्त्री दिल्ली की कमान संभालेंगे। शरद पवार ने केके शर्मा को सचिव बनाया है। शर्मा को उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों का काम सौंपा गया है।