दौसा। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने पिता को अपना आदर्श बताते हुए कहा है कि वह अपने स्वाभिमान और आदर्शों से कभी समझौता नहीं करेंगे और भ्रष्टाचार एवं नौजवानों के मुद्दे पर कभी पीछे नहीं हटेंगे और उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
पायलट ने दौसा शहर में गुर्जर छात्रावास में उनके पिता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की मूर्ति के अनावरण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजीनीति में सोच, लक्ष्य एवं विचाराधारा अलग अलग हो सकती है लेकिन राजनीति का जो सामूहिक उद्देश्य है वह स्पष्ट होना चाहिए और मेरी राजनीतिक सोच स्पष्ट है और मैंने अपने पिता का ही अनुशरण करते हुए हमेशा नौजवानों के हितों की बात की है, देश और समाज से भ्रष्टाचार मिटाने एवं युवाओं के लिए रोजगार की बात की है।
उन्होंने कहा कि आज मौका राजनीतिक बात करने का नहीं है, इसलिए वह इस मंच से कोई राजनीतिक बात नहीं करेंगे लेकिन राज्य की जनता को न्याय जरूर मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने साफ कर दिया कि वह भ्रष्टाचार और नौजवानों के मुद्दे पर पीछे नहीं हटेंगे और उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी ने ठीक ही कहा है कि हर गलती सजा मांगती है। हमारे आपस में कैसे भी संबंध हों, सबसे बड़ा न्याय नीली छतरी वाला देता है। आज नहीं तो कल न्याय जरूर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हम गरीबों की मदद करें तो केंद्र सरकार कहती है कि आर्थिक दिवालिया हो जाएंगे और मैं उन नौजवानों की मदद करूं, जिनके साथ धोखा हुआ है तो कहते हैं कि मानसिक दिवालिया हो जाएगा। सच्चे मन से गरीब, नौजवानों की मदद करने के लिए बड़ा दिल होना चाहिए। खजाना हमारे पास है कि उनकी हम मदद करें।
उन्होंने कहा कि 23 साल पहले आज ही के दिन उनके पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी, वह दृष्य उन्हें आज भी याद है। पायलट ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से राजनीति सीखी है। उनके पिता पहले फौज में थे, वहां काफी तपने के बाद राजनीति में आए। यहां उन्होंने राजनीति में अपनी लाइन तय की और उन्होंने अन्याय के खिलाफ कभी समझौता नहीं किया। उनके लिए जनहित के मामले सर्वोपरि होते थे। सचिन पायलट ने कहा कि वह अपने पिता को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी ही तरह वह भी अपने स्वाभिमान और आदर्शों से कभी समझौता नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने हमारी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का विरोध उस दौरान साल के 365 दिन किया लेकिन कभी मेरे मुंह से कोई छोटी बात नहीं निकली। वे मेरे से उम्र में बड़ी हैं लेकिन आज भी मैं कहता हूं आपने खान आवंटित कर दी, चोरी पकड़ी तो रद्द कर दी लेकिन आवंटन तो किया था।
इस मौके बड़ी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इससे पहले पायलट ने भडाना में राजेश पायलट स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन भी हुआ जिसमें चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, वन मंत्री हेमाराम चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया एवं अन्य विधायकों सहित कई लोग शामिल हुए।
अजमेर में राजेश पायलट की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप मनाया