Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विंबलडन की पुरस्कार राशि बढ़कर हुई 4.65 अरब रुपए - Sabguru News
होम Headlines विंबलडन की पुरस्कार राशि बढ़कर हुई 4.65 अरब रुपए

विंबलडन की पुरस्कार राशि बढ़कर हुई 4.65 अरब रुपए

0
विंबलडन की पुरस्कार राशि बढ़कर हुई 4.65 अरब रुपए

लंदन। ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम आयोजन विंबलडन की पुरस्कार राशि में 11.2 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया है, जिसके बाद कुल पुरस्कार राशि 4.47 करोड़ पाउंड (4.65 अरब रुपये) हो जाएगी।

क्लब ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि पुरुष और महिला एकल विजेताओं को 23.5 लाख रुपए दिए जाएंगे, जबकि उपविजेता को 11.75 लाख की इनामी राशि दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण 2021 में विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि घटाकर 17 लाख पाउंड कर दी गई थी, जिसे पिछले साल बढ़ाकर दो मिलियन पाउंड किया गया था।

आयोजकों ने एक बयान में कहा कि अर्हता प्रतियोगिता पुरस्कार राशि कोष में पिछले वर्ष की तुलना में 14.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि मुख्य ड्रा एकल खिलाड़ियों को पहले दौर में हारने पर 55,000 पाउंड प्राप्त होंगे, जो 2022 की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।

पुरुष और महिला युगल के लिए पुरस्कार राशि में पिछले साल से 10.7 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है, जबकि व्हीलचेयर और क्वाड व्हीलचेयर एकल और युगल स्पर्धाओं के लिये पुरस्कार राशि में लगभग 20 प्रतिशत का इज़ाफ़ा किया गया है।

ऑल इंग्लैंड क्लब के अध्यक्ष इयान हेविट ने कहाकि इस साल चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ियों को रिकॉर्ड पुरस्कार राशि की पेशकश करते हुए हमें खुशी हो रही है। इसके साथ हमारी महत्वाकांक्षा एकल चैंपियन और उपविजेता पुरस्कार राशि को 2019 में महामारी से पहले के स्तर पर लौटाना है, साथ ही, आयोजन के शुरुआती दौर में खिलाड़ियों के लिए योग्य समर्थन प्रदान करना है।