नकोदर। पंजाब में नकोदर सदर पुलिस ने शाहकोट के एक युगल ट्रैवल एजेंट पर मानव तस्करी, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया है।
एसएचओ जीएस नागरा ने शनिवार को कहा कि आरोपियों की पहचान मोहल्ला बाग वाला शाहकोट निवासी ऋषि थापर और उसकी पत्नी सीमा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गांधारन गांव निवासी लखबीर सिंह की पत्नी गुरबकाश कौर ने पुलिस को शिकायत दी कि आरोपी ने उसे दुबई भेज दिया जहां से उसे मस्कट में ऋषि की पत्नी सीमा के पास भेज दिया गया। शिकायतकर्ता ने कहा कि सीमा ने नौकरानी के रूप में एक घर में उसकी नौकरी की व्यवस्था की। उसने कहा कि जब उसने मजदूरी मांगी तो उसे बताया गया कि सीमा ने उसे 1000 रियाल में बेच दिया है।
गुरबख्श कौर ने कहा कि जब उसने सीमा से पूछा तो उसने कहा कि अगर वह भारत वापस जाना चाहती है तो उसे उसके पति को दो लाख रुपए देने होंगे। उसने कहा कि उसके पति ने ऋषि थापर को पैसे दिए। कौर ने कहा कि वह 24 मई को भारत वापस आ गई, लेकिन अभी भी आरोपी ऋषि और पैसे की मांग कर रहा है। गुरबख्श कौर ने कहा कि सीमा ने अच्छी मजदूरी का झांसा देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और मस्कट में बेच दिया।
एसएचओ ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (मानव तस्करी) 370-ए (तस्करी किए गए व्यक्ति का शोषण), 406 (विश्वासघात) 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) और ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट पंजाब की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है।