अजमेर। राजस्थान में बिपरजाय की बरसात के चलते गहराए बादलों में ईद का चांद नजर नहीं आया लेकिन देश के अनेकों हिस्सों से चांद के दीदार की पुष्टि होने के बाद अब अजमेर में भी बकरीद 29 जून गुरुवार को मनाई जाएगी।
अजमेर में चांद की शाहादत के समाचार उत्तरप्रदेश के लखनऊ से पहुंचे। मंगलवार को ईस्लामिक कलैंडर के जिलहिज्ज माह की पहली तारीख है और पहली तारीख से 10वें दिन ईद मनाए जाने की परम्परा हैन। ऐसे में ‘ईद-उल-जुहा'(बकरीद) 29 जून को मनाया जाना तय हो गया है। खुदा की राह में कुर्बानी देने वाले मुस्लिम बिरादरी के इस पर्व को लेकर अजमेर में उत्साह है क्योंकि सभी को चांद के दीदार का इंतजार था।
सोमवार को कई दौर की मूसलाधार बरसात के चलते दरगाह और उसके आसपास के क्षेत्र सहित पूरा अजमेर जलमग्न हो गया था, इसके चलते बादलों की ओट में छुपा ईद का चांद किसी को दिखाई नहीं दिया। देश के अनेक हिस्सा से चांद के समाचारों के बाद अब बकरीद 29 तारीख को ही मनाई जाएगी।