Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने लाॅन्च की मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर संस्करण - Sabguru News
होम Business Auto Mobile मर्सिडीज बेंज इंडिया ने लाॅन्च की मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर संस्करण

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने लाॅन्च की मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर संस्करण

0
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने लाॅन्च की मर्सिडीज-AMG SL 55 रोडस्टर संस्करण

नई दिल्ली। बेंज़ इंडिया ने गुरुवार को मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर संस्करण के लॉन्च करने की घोषणा की। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी की भारतीय अनुषंगी ने बताया कि भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.35 करोड़ रुपए तय की गई है।

यह कार एएमजी ई 53 कैब्रियोलेट और अब तक की सबसे फास्ट प्रॉडक्शन एएमजी, एएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस के बाद आई है।

वाहन निर्माता का दावा है कि मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर के लॉन्च से तेजी से बढ़ते टॉप-एंड व्हीकल (टीईवी) सेगमेंट में उसकी मौजूदगी और मजबूत होगी। इसके अलावा, मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 रोडस्टर अपने सबसे एडवांस्ड एएमजी संस्करण में ऑइकॉनिक एसएल रोडस्टर की वापसी का प्रतीक है।

मर्सिडीज-बेंज निर्माता ने बताया है कि हाई-परफॉर्मेंस वाले ड्रॉप-टॉप मॉडल को पावर देने के लिए एक बड़ा 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी 8 इंजन मिलता है। एएमजी स्पीडशिफ्ट एमसीटी 9जी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस यह इंजन 476 एचपी का अधिकतम पावर और 700 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

एसएल को उसके इतिहास में पहली बार पूरी तरह से मर्सिडीज-एएमजी द्वारा अफाल्टरबैक प्लांट में विकसित किया गया है। इस समय यह अपनी सातवीं पीढ़ी में एसएल कन्वर्टिबल के बिल्कुल नए एमजी संस्करण को 4मैटिक प्लस ड्राइवट्रेन मिलता है, जो इसकी हाई-परफॉर्मेंस क्षमता को बढ़ाता है। इस कार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में साल 2021 में पेश किया गया था और लंबे अंतराल के बाद इसकी भारत में वापसी हो रही है।