मुंबई। गोवा की भारतीय जनता पार्टी की बहुचर्चित नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान को गोवा की एक सत्र अदालत ने शनिवार को जमानत दे दी।
सांगवान के वकील अमित जुगलान के अनुसार अदालत ने उन्हें सशर्त जमानत दी है और उन्हें सप्ताह में एक बार थाना में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। सांगवान को अदालत की अनुमति के बिना गोवा राज्य नहीं छोड़ सकते हैं। सांगवान को एक लाख रुपए का जमानत बांड भरने का भी निर्देश दिया गया है।
सांगवान को गोवा पुलिस ने 25 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। हत्या मामले के एक अन्य आरोपी सुखविंदर को भी तीन मई को जमानत मिल गई थी। फोगाट की पिछले साल 22 अगस्त को गोवा में रहस्मय परिस्थिति में मृत्यु हो गई थी।