अजमेर। समीपवर्ती सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने मंदिर परिसर में बाबा भैरव व मां कालिका के साथ चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की। पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए राजगढ़ धाम पर चम्पालाल महाराज ने छोटे बच्चों को पोलियो की दवा की खुराक पिलाई।
धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि आगामी 3 जुलाई को धाम पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। धाम पर आने वाले भक्तों के लिए श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ चैरीटेबल ट्रस्ट की ओर से चाय व पेयजल के प्रबंध किए जा रहे हैं। गुरूपूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। इसी क्रम में चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में मंदिर कमेटी के साथ राजगढ़ मसाणिया भैरव भक्त मण्डल की बैठक हुई।
महाराज ने बैठक में गुरूपूर्णिमा महोत्सव पर महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग दर्शन करने की व्यवस्था के लिए अलग-अलग बेरिकेटिंगों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की परिक्रमा व विशेष चमत्कारी चिमटी वितरण करने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। महाराज ने भगदड़ से बचने के लिए पार्किंग तथा महिला व पुरूषों की उचित व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान देने के लिए कहा।
रविवार को बारिश के मौसम के बावजूद धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ को अपनी बारी के लिए घण्टों तक इन्तजार करना पडा। बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन करते हुए भक्तों ने सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त की। मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष की परिक्रमा कर परिवार की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी।
भीड़ के चलते धाम पर मेले जैसा माहौल नजर आ रहा था। चारों भक्तों का सैलाब होने से मुख्य मंदिर से चक्की वाले बाबा तक जाम की स्थिति बनी रही। धाम पर बैठक में व्यवस्थापक ओमप्रकाश सेन, रमेश सेन, राहुल सेन, अविनाश सेन, प्रकाश रांका, अनिल कटारिया, दिलीप राठी, बीएल गोदारा, शंकर नाथ, कमल शर्मा, कमल सुनारीवाल, कैलाश सेन, राजू चावड़ा, नवीन गोयल, वीरेन्द्र सिंह, उज्जवल, कैलाश प्रजापत, अशोक मेहता आदि मौजूद रहे।