Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आसमान से उतरी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी - Sabguru News
होम Breaking आसमान से उतरी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी

आसमान से उतरी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी

0
आसमान से उतरी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की ट्रॉफी

दुबई। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी को अभूतपूर्व तौर से अंतरिक्ष में भेजकर ट्रॉफी टूर 2023 लॉन्च किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार विश्व कप ट्रॉफी को ज़मीन से 12000 फीट की ऊंचाई पर समतापमंडल (स्ट्रैटोस्फेयर) में भेजकर टूर की शुरुआत हुई, जिसके बाद यह ट्रॉफी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरी।

ट्रॉफी टूर की आधिकारिक शुरुआत 27 जून से होगी और यह ट्रॉफी कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमरीका और मेजबान देश भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों की यात्रा करेगी।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने ट्रॉफी टूर के लॉन्च पर कहा कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी टूर अब तक के सबसे बड़े आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की उलटी गिनती में एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस दौरे पर ट्रॉफी राष्ट्राध्यक्षों से मिलेगी, सामुदायिक पहल शुरू करेगी और दुनिया भर के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थलों का दौरा करने के अलावा क्रिकेट विकास कार्यक्रमों का समर्थन करेगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने कहा कि क्रिकेट की तरह भारत को कोई और खेल एकजुट नहीं करता। पूरे देश में उत्साह बढ़ रहा है क्योंकि हम छह सप्ताह तक दिल थाम देने वाली क्रिकेट के दौरान दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विश्व कप की उलटी गिनती शुरू होने के साथ यह ट्रॉफी टूर प्रशंसकों के लिए इस आयोजन का हिस्सा बनने का एक शानदार मौका है, चाहे वे कहीं भी हों। ट्रॉफी पूरे भारत में बड़े पैमाने पर यात्रा करेगी और समुदायों को क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन के उत्साह को साझा करने के लिये प्रेरित करेगी। साथ ही पूरे देश में प्रतिष्ठित स्थानों, शहरों और स्थलों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगी।

दुनियाभर से प्रशंसकों को अद्वितीय अनुभव देने के बाद ट्रॉफी चार सितंबर को भारत लौटेगी जहां अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप 2023 का आयोजन किया जाएगा।